धीमान समाज को सकारात्मक लोगो को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा -केदारनाथ धीमान
भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय पंजी०) के तत्वाधान में दिनांक 21/8 /2022 दिन रविवार दिन रविवार को महासभा का वार्षिक अधिवेशन सुंदर लाल धीमान जी के निवास स्थान खतौली में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में अनेक राज्यों से सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल धीमान जी ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विरेन्द्र धीमान एडवोकेट ने किया।
 
उत्तराखंड राज्य हरिद्वार से आए श्री केदारनाथ धीमान जी ने कहा कि भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा को नकारात्मक विचारों वाले एवं दिशाहीन व्यक्ति का साथ नहीं देना है। महासभा को सही तथ्यों को रखते हुए सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर रहना है और अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाना है। हरियाणा राज्य जगाधरी से आए श्री राजपाल धीमान जी ने कहा कि धीमान समाज एक शांतिप्रिय और भक्तिभाव वाला समाज है। सभी को एक साथ मिलकर इस आह्वान के साथ आगे बढ़ना है की समाज संगठित सुदृढ़ और मजबूत बनाना है।
इस अवसर पर हरिद्वार से आए सूचना वैज्ञानिक डॉ. श्री अनिल धीमान जी को पटका व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी राज्यों में कार्यकारिणी गठित कर, जिलों में जिला अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी।
अतिउत्तम
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएं