अमित विश्वकर्मा ने हिमालय पर फहराया तिरंगा
कटनी। बरही के रहने वाले पर्वतारोही अमित विश्वकर्मा ने एक बार फिर हिमालय की ऊंचाई को अपने हौसलों से नापा है। अमित ने अपनी पर्वतारोहण की यात्रा को जारी रखते हुए हिमाचल रेंज की 16 हजार 730 फीट ऊंची क्षेतिदार कैम्पिन पीक को फतह किया है। पर्वतारोहण संस्थान, मनाली में एक माह की में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था। इस ट्रेनिंग में देश भर के 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से 54 ने ही सफलता हासिल की। अमित विश्वकर्मा ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता हासिल की और प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
अमित विश्वकर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता मन्नूलाल विश्वकर्मा और मां रश्मि विश्वकर्मा को दिया है। प्रारंभ में सोलांग हिल की 21 किमी की चढ़ाई की।
सोलंग हिल की चढ़ाई के बाद बकर्ताच बेस कैंप के प्रवेश स्थल से बखीम ट्रेक के दौरान 30 किलो के वजन के साथ 7 घण्टे का लगातार सफर तय करने के बाद 12000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे।
बकरताच कैंपिन बेस कैंप से रोजाना आइस, स्नो क्राफ्ट और और रेस्क्यू क्रिवेस जैसी ट्रेनिंग के लिए 10000 फीट की ऊंचाई तय कर ट्रेनिंग में मनाली 26 दिन का कैंप किया और क्षेतीदार कैंपिन 16730 फीट ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया। साभार