गोगामेड़ी में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज धर्मशाला का शिलान्यास समारोहपूर्वक हुआ
गोगामेड़ी। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सुथार समाज सेवा समिति, गोगामेड़ी के तत्वाधान में गोगामेडी में निर्माण की जाने वाली श्री विश्वकर्मा धर्मशाला का शिलान्यास शुक्रवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बाबूलाल सुथार ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा व गुरु गोरखनाथ एवं जाहरवीर गोगाजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों की ओर से विधिवत मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना के साथ धर्मशाला का शिलान्यास किया गया ।अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में धर्मशाला में कमरा निर्माण की घोषणा करने वाले दानदाताओं का भामाशाह सम्मान किया गया जिसमें कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सुथार, उप सरपंच रोहिताश जांगिड़, कृष्ण प्यारेलाल जांगिड़, गोरीशंकर सुथार, रामकुमार सुथार, सतवीर हर्षवाल, भुपसिंह सुथार, गोपाल दनेवा, सीताराम सुथार, सोहनलाल लदोईया, बलवीर जांगिड़, प्रताप जांगिड़, समाज समिति, घेऊं , मनीराम जांगिड़, जीसुख सुथार का धर्मशाला में कमरा निर्माण की घोषणा करने के उपलक्ष में सम्मान किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गोगामेड़ी उत्तर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां पर विशाल मेला भरता है जिसमें उत्तर भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे स्थान पर धर्मशाला निर्माण किए जाने से समाज का नाम दूर-दूर तक रोशन होगा। धर्मशाला निर्माण में आर्थिक व अन्य सहयोग दिए जाने वाले समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया। धर्मशाला का मेला अवधि के अतिरिक्त छात्रावास व कोचिंग संस्थान के रूप में प्रयोग को अभिनव नवाचार बताया । सभी लोगों से बढ़कर धर्मशाला निर्माण में सहयोग की अपील की गई ।
कार्यक्रम का संचालन जिले के लोकपाल विनोद जांगिड़ सूरपुरा ने किया । अमरसिंह जांगिड़, चंपालाल माकड़, पूर्व सरपंच चंद्रपाल जांगिड़, प्रमोद ,मोहनलाल जांगिड़, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, लक्ष्मीनारायण सुथार, एडवोकेट रोहिताश जांगिड़, पार्षद पवन सुथार, रामप्रसाद जांगिड़, जयसिंह धामू आदि ने विचार प्रकट किए। समिति सचिव सुरजाराम जांगिड़ ने प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष रामकुमार जांगिड़ ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समिति अध्यक्ष भादर राम सुथार ने आगंतुकों व दानदाताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में मांगेराम सुथार, रामनिवास कासलीवाल, कृष्णलाल बरड़वा, बाबूलाल बैंस, ओम झिलोईया, श्रवण सुथार, सुभाष जांगिड़, भूपेंद्र जांगिड़, लालचंद, अरूण जांगिड़, सतवीर, जगदीश सुथार, मोहनलाल सुथार, शिवनारायण सुथार, रूलीराम धामू, प्यारेलाल , डॉ नरेश कुलरिया, सौरभ जांगिड़, सुनील सुथार, मनोज आर्य, ओमप्रकाश लदोईया, ओमप्रकाश अड़ीचवाल, दाताराम जांगिड़, शेरसिंह खण्डेलवाल, श्याम लाल धामू, अमरसिंह सुथार, रामजीलाल सुथार, कर्मपाल , वेदपाल जांगिड़ आदि मौजूद रहे।-विनोद जांगिड़ सुथार