आसाम और सिक्किम में अनोखी पहल कर मनाई विश्वकर्मा पूजा 2022
यहां उत्तर पूर्व, आसाम और मेघालय में भी श्री विश्वकर्मा पूजन पूरी श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया।
आसाम में तो श्री गणेश जी तथा दुर्गा जी की तरह पंडाल में मूर्ति स्थापित कर पांच से दस दिन तक पूजा अर्चना कर उसे बहते हुए किसी पानी या नदी में विसर्जित करते हैं। यहां शिलोंग में तो यहां के बिजली संघ ने बहुत ही विस्तृत विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया। यज्ञ, हवन के बाद विशाल भंडारा। बिहार से पधारे लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों का भव्य समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में इस राज्य के मुख्य मंत्री श्री संगमा सहित अन्य महत्वपूर्ण लोगों ने भी भाग लिया। एक खास और रोचक बात ये की इनके संघ के सभी सदस्य पीले कुर्ते तथा सफेद धोती/पजामे में थे। इसका एक अलग आकर्षण था। मुझे भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। आयोजन बड़ा भव्य, यादगार और शानदार था।