सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज ने लिया मजबूती का संकल्प, स्मारिका का हुआ विमोचन
भोपाल। विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के तहत कानपुर स्थित मोदीनगर में विश्वकर्मा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज को राजनैतिक रूप से मजबूत करने को लेकर एकजुट होने का संकल्प लिया गया।
अभियान प्रमुख जेएन विश्वकर्मा ने कहा कि संख्या बल प्रयाप्त है, सिर्फ एक जुट होकर आगे आने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जो समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगा, उसी का साथ दिया जाएगा। केंद्रीय प्रभारी डी ए दलवी ने कहा कि शिक्षा व राजनीति वह कुंजी है, जो उन्नति के सभी रास्ते खोलती है।
कार्यक्रम के आरम्भ में केंद्रीय संचालक राम नरेश शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा बंशज बुद्धि, विद्या एवं कला में अग्रणी होते हुए भी राजनीतिक चेतना के अभाव एवं संख्या बल के बिखरे होने के कारण सत्ता में भागीदारी हासिल नहीं कर पाये हैं। मंच का कुशल संचालन त्रैमासिक पत्रिका विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के संपादक व उत्तरप्रदेश अभियान प्रभारी नरेश पांचाल अधिवक्ता ने किया।
वहीं केंद्रीय संचालक वीके विश्वकर्मा पांचालरत्न ने कहा कि बिखरे विश्वकर्मा समाज यथा मनु (लौहकार ), मय ( काष्टकार ), त्वष्ठा (ताम्रकार ), शिल्पी ( शिल्पकार ), दैवज्ञ (स्वर्णकार ), रामगढ़िया, जांगिड़ और मैथिल सहित अन्य उपनामों वाले स्वजनों को संगठित करके एक मंच पर लाने के उद्देश्य से विश्वकर्मा एकीकरण अभियान आरम्भ किया गया है। इस अवसर अनेकों अतिथि एवं पदाधिकारी सहित अन्य स्वंय सेवकों ने भी विश्वकर्मा एकीकरण पर जोर दिया। अभियान दिवस समारोह में मनोज पांचाल इंदौर को मध्यप्रदेश अभियान संयोजक और सुमेर सिंह विश्वकर्मा हरदा को नर्मदापुरम अभियान प्रभारी नियुक्त किया गया।
इस मौके पर महाराजा जस्सा सिंह पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन किया गया।
इस मौके पर राम नरेश शर्मा, गया प्रसाद शर्मा पांचाल, सी एल यादव, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, मंजू विश्वकर्मा, रामजतन प्रजापति, नरेश पांचाल, रमाकांत शर्मा, अमर विश्वकर्मा, इं. राकेश शर्मा आदि के अलावा मध्यप्रदेश से केंद्रीय संचालक वीके विश्वकर्मा पांचालरत्न भोपाल, केंद्रीय प्रचारक बिरजू शर्मा इंदौर, केंद्रीय प्रेरक संतोष विश्वकर्मा खरगौन, मध्यप्रदेश अभियान संयोजक मनोज पांचाल इंदौर, नर्मदापुरम अभियान प्रभारी सुमेर सिंह विश्वकर्मा हरदा आदि मैजूद रहे।