आदि देव विराट विश्वकर्मा भगवान का विश्व पूजन दिवस जबलपुर, मध्यप्रदेश
विश्वकर्मा समाज संगठन मध्यप्रदेश ( पंजी . ) जबलपुर में . सृष्टी के आधार . सृजनहार . आदि देव विराट विश्वकर्मा भगवान का विश्व पूजन दिवस . (पूजा दिवस ) के अवसर पर संगठन के प्रांतीय मुख्यालय . पर दो दिवसीय समारोह के अर्न्तगत 17 सिंत . 12 बजे भगवान विश्वकर्मा की विशाल मूर्ति की स्थापना विधि विधान वैदिक पद्धति से कर दिन भर महिला संगठन द्वारा भजन कीर्तन . शाम बजे से महाआरती . भगवान का .चालीसा . विशेष अभिषेक उपरांत विश्वकर्मा समाज के छात्र छात्राओ . उच्च शिक्षा प्राप्त . प्रतिभाओ . जन प्रतिनिधियो . समाज के वरिष्ठ जनो महिलाओ का विशेष सम्मान . सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया .
इसके वाद सांस्कृतिक कार्यकम भगवान विश्वकर्मा जी के गीतो भरा मधुर गीत संगीत का कार्यकम देर रात तक चला जिसमें नगर के अनेक संगठन समितियो के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे .
दिनांक 18 सितं को प्रातः हवन पूजन महा प्रासाद वितरण उपरांत भगवान विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा ( विसर्जन हेतू ) कार्यक्रम स्थल . श्री हनुमान मंदिर . गढ़ा उपनगर के मुख्य मार्गो से . ढोल ढमाका के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता सामाजिक संगठन के पदाधिकारी के साथ . तिलवाराघाट नर्मदा जी जबलपुर में विसर्जन किया गया
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विश्वकर्मा समाज संगठन मध्यप्रदेश . द्वारा नगर प्रदेश में विगत लगातार 25 वर्षो से मनाते चले आ रहे है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष . हरिशंकर विश्वकर्मा . ने . ज्ञान विज्ञान के देवता के पूजन दिवस समारोह में समाज को धर्म गुरुओ . महिला संगठन युवा संगठन सभी के सक्रिय सहयोग के लिये .
नगर में युवाओ द्वारा वाहन रैली निकालने पर सराहना की . कार्यक्रम में सर्व श्री . दशरथ विश्वकर्मा . ओ पी . विश्वकर्मा . शिव कुमार विश्वकर्मा. गोविन्द विश्वकर्मा . देवेन्द्र (आचार्य ) विश्वकर्मा . अरविन्द विश्वकर्मा . आनंद विश्वकर्मा . ओम प्रकाश विश्वकर्मा . इंजी. गोपाल विश्वकर्मा . इन्जी . शोमाराम विश्वकर्मा . डा ० अजय विश्वकर्मा . के पी . (हेमन्त विश्वकर्मा . जितेन्द्र विश्वकर्मा . विजय विश्वकर्मा . ललित विश्वकर्मा प्रकाश विश्वकर्मा . निर्मल विश्वकर्मा . अनिल विश्वकर्मा . श्रीमति विद्या विश्वकर्मा . श्रीमति प्रभा विश्वकर्मा ( जिला महिला अध्यक्ष ) नंदा विश्वकर्मा . रीना विश्वकर्मा . सरोज विश्वकर्मा कु . अंशुल विश्वकर्मा . सहित बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही .