लक्सर के राइंका निरंजनपुर के शिक्षक चंद्रपाल धीमान को सीएम ने दिया शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार।
निरंजनपुर के शिक्षक को सीएम ने किया सम्मानित
लक्सर, संवाददाता | निरंजनपुर के शिक्षक चंद्रपाल धीमान को सरकार ने इस साल बोधिसत्व मंथन संवाद के लिए चयनित किया है। सोमवार को जिले के 7 अन्य शिक्षकों संग देहरादून पहुंचे चंद्रपाल ने शिक्षा को ज्यादा प्रभावी और रुचिकर बनाने के लिए मुख्यमंत्री को कई सुझाव दिए। बाद में सीएम ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस्माइलपुर के चंद्रपाल धीमान 2003 में सरकारी शिक्षक बने। 2008 से वे लक्सर के राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर में सहायक अध्यापक हैं। यहां उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी
■ कालेज परिसर में लगाए एक हजार पौधे
और इसकी शुरूआत वृक्षारोपण से की।
साथी शिक्षकों के सहयोग से उन्होंने कॉलेज परिसर में बॉटल पाम, गोल्डन साइप्रस, साइकस, चंपा, चमेली के 1000 पौधे लगाए।
2018-19 में उनके कॉलेज को जिले का विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार व चंद्रपाल को श्रेष्ठ संवेदनशील शिक्षक का पुरस्कार मिला।