विश्वकर्मा सभा भेल द्वारा परिवार एवं संस्कृति मिलन समारोह किया गया आयोजित
विश्वकर्मा सभा भेल द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक केंद्र सेक्टर 4 भेल में परिवार मिलन एवम सांस्कृतिक समारोह रविवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा जी प्रतिमा के माल्यार्पण एवं आरती से की गयी।
उसके बाद बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वहाँ उपस्थित सभी का मन मोह लिया।बच्चों के साथ साथ महिलाओं ने भी समाज द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत अपनी भाषा शैली से सबको हतप्रभ कर दिया।
सभा के अध्यक्ष धर्मपाल जी ने बतौर मुख्य अतिथि पधारे राजकुमार धीमान जी SDO यूपीपीसीएल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम में आस पास की विश्वकर्मा सभाओ से अतिथि के रूप में नरेश प्रधान जी,सुरेंदर जेठी,ओम कांत आदि ने शिरकत की।
सचिव अमित जांगिड़ ने मंच से विश्वकर्मा समाज की एकजुटता का आह्वान किया।और समाज मे उनकी भागीदारी से अवगत कराया।स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने भी विश्वकर्मा समाज की समाज के प्रति उनकी कर्तव्यपरायणता को देखकर कार्यक्रम में शिरकत की।और समाज के कर्तव्यों की प्रसंशा की ।रविंदर विश्वकर्मा, जितेंद्र धीमान,कमलेश,राम आशीष ने अपनी गायन प्रतिभा से कार्यक्रम का समा बांध दिया।कार्यक्रम में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।
मंच संचालन श्याम सुंदर,दीपक बागला, विपिन धीमान ने किया।इस अवसर पर नीरज धीमान,संजीव,हरिकेष, रूपेश,रोहित,राधा चरण,गुरुदत्त,अरविंद,मनोज विश्वकर्मा, सुनील,अंशुल, बाबूराम,आदेश,बृजेश,गगन आदि उपस्थित रहे।