अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की शाखा सभा पाली की नवगठित कार्यकारिणी का हुआ शपथग्रहण
समाज की 51 प्रतिभाओ और भामाशाहो का किया गया सम्मान.
पाली @ घेवरचन्द आर्य
कपडा और मेहन्दी उधोग के लिए सम्पूर्ण देश मे विख्यात, महाराणा प्रताप सिंह की जन्म स्थली, शोर्य और भक्ति की नगरी पाली मारवाड़ मे अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की शाखा सभा पाली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ की कार्यकारिणी का ऐतिहासिक एवं भव्य शपथग्रहण 29 अक्टूबर 2022 शनिवार को वंदेमातरम् एकेडमी भालेलाव रोड पाली पर मुख्य अतिथि पुखराज पाराशर (राज्यमंत्री) अध्यक्ष, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति राजस्थान, जगदीश जांगिड़ विधायक सादुल शहर, सांगाराम जांगिड़ Ex DGP तमिलनाडु की अध्यक्षता मे हुआ. जिसमे महासभा के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों को समाज बधुओ से खचाखच भरे पाडाल मे भगवान विश्वकर्मा जी के नाम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.
पाली के सांसद पीपी चौधरी , विधायक ज्ञानचंद पारख, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी, कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा ने राजकीय सेवा और निजी कम्पनियों मे अच्छे पैकेज पर चयनित तथा विभिन्न क्षैत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 51 प्रतिभाओ का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया. राज्यमंत्री पुखराज पाराशर ने अपने उद्बोधन मे पाली मे शिक्षा के विकास हेतु छात्रावास की आवश्यकता और बालिका शिक्षा हेतु सार्थक प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने राजस्थान मे सबसे कम उम्र मे हाल ही में राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयनित आशुतोष जांगिड को सम्मानित किया.
कार्यक्रम मे हिंगोला कल्ला के भामाशाह श्रीमती सुंदर देवी धर्मपत्नी घेवरचंद आसदेव व उनके पुत्र भंवरलाल आसदेव द्वारा जांगिड़ समाज के छात्रावास हेतु 2 करोड़ की जमीन देने की घोषणा की गई साथ ही उद्योगपति एवं भामाशाह भंवरलाल गुगरिया दुदौड़ हाल निवासी बैगलोर द्वारा छात्रावास निर्माण हेतु 51 लाख रूपये, कंटालिया निवासी तुलसीराम आसलिया हाल निवासी दावणगिरी की तरफ से 5 लाख रूपये , एवं कंटालिया निवासी घीसूलाल आसलिया की तरफ से शिक्षा के विकास हेतु 51 हजार रूपये आजीवन आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई . विधायक ज्ञानचंद पारख ने छात्रावास निर्माण मे विधायक कोष से 10 लाख देने की घोषणा की जिसका उपस्थित समाज बंधुओ ने करतल ध्वनि से स्वागत किया.
इस अवसर पर पाली सांसद पी पी चोधरी ने जांगिड़ ब्राह्मण समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हूए कहा की हिन्दू धर्म मे विश्वकर्मा जी को सृजन और निर्माण का जनक माना जाता है. इस शिल्पी समाज को विश्वकर्मा की उपाधि प्राप्त है, जिसमे जन्मजात प्रतिभाए जन्म लेती है. इस समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल डेवलपमेंट अभियान मे अभूतपूर्व सहयोग करके राष्ट्र का गौरव बढाया. समाज की जागृति के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाने चाहिए.
महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया की समारोह मे महासभा की प्रदेशसभा राजस्थान के महामंत्री रमेशचन्द्र शर्मा, मुख्य चुनाव प्रभारी बंसत कुमार जांगिड़, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी लाल जांगिड़, अभिनेता राज जांगिड़ अतिथि के रूप मे मोजूद रहे.
समारोह मे राजस्थान की जिला सभाओ के अध्यक्ष, पाली के पूर्व जिला अध्यक्ष नथमल सोमरवाल, घीसूलाल लिकड, अशोक कुमार अठवासिया, जिले की समस्त मंदिर कमेटियों के अध्यक्ष क्रमश गोडवाड जवाली चम्पालाल लूजा, जैतारण जगदीश झाला, वायद चेनाराम लूजा, रोहट पोलाराम रालडिया, पाली चम्पालाल नागल, सोजत सिटी नारायण लाल पिडवा, बिराटियां खुर्द मिश्रीलाल बरडवा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अन्जू जांगिड़, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामचन्द्र पिडवा, एवं समाज के गणमान्य बंधुओं द्वारा आगन्तुक अतिथियों का परम्परागत तिलक लगवाकर शाफा, मोमेंटो एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया.
पंडित घेवरचन्द आर्य द्वारा आगन्तुक अथितियो को जांगिड़ ब्राह्मण समाज पाली द्वारा प्रकाशित ऐतिहासिक पुस्तक "शिल्पी ब्राह्मण" और "वैदिक सैद्धान्तिक ज्ञान" पुस्तिकाएं भेट की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला सभा की नवीन कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों, महिला मण्डल, नवयुवक मण्डल, एवं समस्त युवा कार्यक्रताओ का सहयोग रहा. अंत मे जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया.
पं घेवरचन्द आर्य ✍️
प्रचार मंत्री एवं मिडियां प्रभारी
अ. भा. जां. ब्रा. महासभा जिला पाली.