विश्वकर्मा धीमान प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
रुड़की। विश्वकर्मा धीमान समाज की ओर से पुरानी तहसील स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला में विश्वकर्मा धीमान प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक व परास्नातक की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केएलडीएवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ मंजुल धीमान ने कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए।
समाज में होनहार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने से समाज आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सूर्यवंशी ने कहा कि कार्यक्रम में समाज के 92 मेधावी छात्र छात्राओं को अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया है समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले व अपना सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले विश्वकर्मा धीमान समाज के लोगों को सम्मानित किया गया है।
उन्होंने कहा कि समाज की यह पीढ़ी हमारी भारतीय संस्कृति और समाज को नई दिशा देने का काम करेगी तथा समाज में जागृति लाने का कार्य नई पीढ़ी ही कर सकती है। एवं कार्यक्रम में मंच का संचालन एडीजीसी अनिल धीमान द्वारा किया गया।