शास्त्र और शस्त्र में पारगत व्यक्ति ही सच्चा आर्य वीर: आचार्य रविशंकर
जोधपुर @ घेवरचंद आर्य.
आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री आचार्य रविशंकर ने कहां की शास्त्र और शस्त्र में पारगत व्यक्ति ही सच्चा आर्य वीर है, जिसके एक हाथ में शास्त्र और दुसरे हाथ मे शस्त्र है, वही जय है. उन्होंने कहां की योगीराज श्री कृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम शास्त्र और शस्त्र मे पारगत थे.वे आज आर्य समाज महामन्दिर एवं आर्य वीर दल क्रान्तिकारी रामप्रसाद बिस्मिल व्यायाम शाला पावटा सी रोड जोधपुर मे जगदीश प्रसाद जी आर्य की अध्यक्षता में कर्मयोगी मदनसिहजी आर्य की 37 वी पुण्यतिथि पर आयोजित "संकल्प सभा" में आर्य वीरो और उपस्थित आर्यों को सम्बोधित कर रहे थे.
आर्य प्रतिनिधि सभा जयपुर संभाग के उप प्रधान देवेन्द्र शास्त्री ने कहां की आज का आर्य वीर दल ही कल के आर्य समाज का भविष्य है, ऋषि दयानन्द और गुरुजी मदनसिहजी आर्य के बताए वैदोक्त धर्म का अनुकरण कर नैतिक, चारित्रिक एवं शारीरिक गुणो को धारण करके राष्ट्र का सुयोग्य नागरिक बनना ही हमारा ध्येय होना चाहिये .
इससे पूर्व शनिवार को विशाल धर्म प्रचार रैली निकाली गई. जिसको वरिष्ठ आर्यवीर जगदीश प्रसाद आर्य, गणपत सिंह चौहान, एवं गजेन्द्र सिह ने ओम पताका फहराकर रवाना की, जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर आकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई. रविवार को सांय 5 बजे आचार्य रविशंकर के ब्रह्मात्व में ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के बाद देव यज्ञ किया गया. पश्चात आगन्तुक अतिथियों एवं वरिष्ठ आर्यजनो का स्वागत पट्टीका से बहुमान किया गया कार्यक्रम का संचालन सेवाराम जी जांगिड ने किया.
इस अवसर पर जोधपुर सभाग के उप प्रधान हेमसिंह आर्य, वरिष्ठ आर्य समाजी मनीष परिहार, प्रवीण गहलोत, प्रकाश साखला, नरेंद्र गहलोत, धीरज गहलोत, प्रदीप देवडा, राधेश्याम नागल, केलाश आर्य महिला आर्य समाज से सरोज देवी, सुलोचना देवी, आर्य समाज पाली से प्रचार प्रसार मंत्री पं घेवरचंद आर्य, आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार, संचालक भरत आर्य प्रतिनिधि के रूप मे मोजूद रहे.