सतीश विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक दिलाकर,जिले का बढ़ाया गौरव।।
21अक्टूबर चंदौली -
गोवा में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय युवा ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सकलडीहा ब्लाक के ग्राम सभा घरचित के रहने वाले बसंत विश्वकर्मा का सुपुत्र सतीश कुमार विश्वकर्मा बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है।
जिसका परिणाम यह हुआ कि, सतीश जिले स्तर और प्रदेश स्तर पर भी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया और दोनों प्रतियोगिताओं स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अब मौका था आगे बढ़ने का, उसने कुछ भी सोचे बिना, सफर को आगे बढ़ाया। परिवार के लोगों का भी मनोबल ऊंचा हो गया।
किसी तरह उसको जानकारी मिली कि गोवा में राष्ट्रीय युवा ताइक्वांडो प्रतियोगिता होने वाली है।
और वह निकल चुका अपने सफर पर, प्रतियोगिता में प्रतिभाग भी किया।
और परिणाम यह निकला कि उसने अपने जनपद को स्वर्ण पदक दिलाकर परिवार, प्रशिक्षक,जनपद और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया।
सतीश बेहद गरीब परिवार का रहने वाला बच्चा है, उसके पिता घर परिवार छोड़ पुणे में फर्नीचर का काम करते हैं। आज उसके द्वारा इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर उसके परिवार, गांव और जिले में हर्ष का माहौल है।
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
-श्रीकांत विश्वकर्मा
विश्वकर्मा स्थान मंच चंदौली