धीमान ब्राह्मण सम्मान पुरस्कारों की
2 october 2022 से हुई घोषणा
Vishwakarma Vaidik "विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका" हरिद्वार व
"भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा" ने संयुक्त रूप से भारतीय धीमान महासभा के संस्थापक व धीमान ब्राह्मण समाज के कुलभूषण
श्री इन्द्रजीत शर्मा "जगदेव" दिल्ली को धीमान ब्राह्मणों के सर्वोच्च सम्मान
"धीमान रत्न" (Dhiman Ratna) पुरस्कार से पुरस्कृत किया। आज उनकी अनुपस्थिति में आदरणीय श्री इंद्रजीत शर्मा "जगदेव" जी के प्रतिनिधि के रूप मे महासभा के संस्थापक गणों श्री केदारनाथ धीमान व श्री श्रवण कुमार धीमान जी को "धीमान रत्न" सोंपा गया।
वही डॉ श्री नरेश कुमार धीमान जी के प्रतिनिधि श्री युगल किशोर को "धीमान ब्राह्मणों के साहित्य/शिक्षा जगत का सर्वोत्तम सम्मान "धीमान विभूषण" (Dhiman Vibhushan) तथा पण्डित हुकम चंद धीमान आर्य के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को "धीमान शिरोमणि" (Dhiman Shiromani) पुरस्कार सोप गया।
वही
डा० अनिल धीमान "सूचना वैज्ञानिक",
डॉ०श्री मंजुल धीमान रुड़की,
डा० नरेश कुमार धीमान जालन्धर,
श्रीमती रीना धीमान नवी मुंबई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति रहे श्री कृष्णा आयुर्वेद यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कुलपति
डॉ०श्री बलदेव कुमार जी को
"धीमान विभूषण" तथा धीमान समाज (Dhiman samaj) के लिए समर्पित हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से
पं० श्री हुकम चन्द धीमान आर्य तथा प्रमुख समाजसेवी
श्री प्रवीन कुमार धीमान खतौली, को
"धीमान शिरोमणी" सम्मान से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों में सम्मान के तौर पर एक प्रशस्ति पत्र, पटका, मेडल, प्रतीक चिन्ह पगड़ी आदि दिए गए।
ज्ञातव्य हो दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर
महासभा और विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के बैनर तले
राष्ट्रीय पुरस्कार "धीमान रत्न", "धीमान विभूषण", "धीमान शिरोमणि" पुरस्कारों को प्रारंभ किया गया। जो प्रत्येक वर्ष चुने गए लोगों को दिए जाया करेगें।
आज दिनांक 02/10/2022 दिन रविवार को भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा (पंजी०) का द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन के०आर० प्लाजा सहारनपुर में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा० बलदेव कुमार जी (कुलपति, श्री कृष्णा आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र) भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल धीमान एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती रीना धीमान मुम्बई, सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भगवान सुधन्वा विश्वकर्मा व अर्थवेद के रचियता ब्रह्मर्षि अंगिरा भगवान को नमन करते हुए दीप प्रज्जवलित किया । स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदर लाल धीमान एवं संचालन एड०श्री विरेन्द्र श्रीमान ने किया। महासभा की द्वितिय वर्षगाठ का आयोजन इं०श्री अशोक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष यूपी एवं श्री राजेन्द्र धीमान ने संयुक्त रूप से किया। अति सुंदर कार्यक्रम के आयोजक रहे श्री राजेन्द्र कुमार धीमान व इंजी०श्री अशोक शर्मा जी का ह्र्दयतल से बहुत बहुत आभार
स्थापना दिवस के द्वितिय वर्षगाठ पर भारत के अलग-अलग प्रदेशों से आये समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। महासभा के इंजी०अशोक शर्मा, राजेन्द्र कुमार धीमान और "विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका" के संस्थापक/सम्पादक श्री केदारनाथ धीमान जी की ओर से मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों व समाज सेवियों को पटका पहनाकर व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। महासभा को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र धीमान, इंजी० श्री अशोक शर्मा , संस्थापक सदस्य श्री श्रवण धीमान व व० उपाध्यक्ष श्री उमेश धीमान आदि ने सभी धीमान बन्धुओं को एकजुट रहकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया
महासभा को द्वितीय स्थापना दिवस एवं एक सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।
जवाब देंहटाएंयह कार्यक्रम सफल होने में सभी का भरपूर सहयोग रहा, अतः आप सभी बधाई के पात्र हैं।
हटाएं