मिस्त्री का बेटा बनगया जज रच दिया इतिहास
कहते हैं अगर इरादे मजबूत हो तो सफलता जरूर हासिल होती है । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, निकटवर्ती ग्राम दासपां के रविंद्र सुथार ने -
गुजरात ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट कुछ दिन पहले जारी हुआ । इस परीक्षा में मिस्त्री बाबूलाल सुथार दासपां के पुत्र रविंद्र सुथार ने 5 वीं रैंक हासिल की। दरअसल रविंद्र के पिता बाबूलाल सुथार निवासी तखतगढ़ हाल कई वर्षों से दासपां में निवासरत है एवं मिस्त्री का कार्य करते हैं। अब इनका बेटा जज बन गया है। रविंद्र ने कहा कि उन्हें प्रेरित करने और हर तरह से समर्थन देने में माता पिता बड़ा योगदान रहा है।
एक सामान्य मिस्त्री बाबूलाल सुथार के घर जन्मे प्रतिभाशाली इनके पुत्र रविंद्र सुथार गुजरात न्यायिक सेवा में पांचवी रैंक हासिल करके इतिहास रच दिया। (बाबूलाल सुथार और रविन्द्र सुथार को बहुत बहुत शुभकामनाएं आपने समाज का नाम रोशन किया है।
विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका