धीमान शिरोमणि श्री प्रवीण कुमार बने विश्वकर्मा मन्दिर खतौली के अध्यक्ष।
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 को विश्वकर्मा मंदिर खतौली में गोवर्धन पूजा और भगवान विश्वकर्मा सुधन्वा पूजा के बाद विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति (पंजी०) की कोर कमेटी की मीटिंग हुई और जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि
श्री मोहन कुमार धीमान ने श्री प्रवीण कुमार धीमान जी के नाम का प्रस्ताव रखा और विश्वकर्मा मंदिर खतौली के भूतपूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान संरक्षक तथा भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय पंजी०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अनुमोदन किया। तथा फूलमाला पहना कर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार धीमान जी का जोरदार स्वागत किया। वहां उपस्थित सभी कमेटी के सदस्यों ने तालियों से जोरदार स्वागत किया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी को शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य हो अभी हाल ही में 2 अक्टूबर 2022 को सहारनपुर (यूपी) भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस पर आदरणीय श्री प्रवीण कुमार धीमान जी को "धीमान शिरोमणि" अवार्ड से विभूषित किया गया था। इन तीन तरह के अवार्डों को देने की घोषणा और देने प्रारम्भ किये गए कुल 8 हस्तियों को यह अवार्ड दिए गए जिनमे आदरणीय श्री इंद्र जीत शर्मा "जगदेव" दिल्ली को "धीमान रत्न", प्रवीण कुमार धीमान जी के साथसाथ आदरणीय पण्डित श्री हुकम चन्द आर्य कांगडा हिमाचल को "धीमान शिरोमणि", तथा शिक्षा तथा साहित्य से जुड़ी हस्तियों आदरणीया श्रीमती रीना धीमान स्वर्ण कवयित्री नवी मुम्बई, आदरणीय श्री बलदेव कुमार कुलपति कुरुक्षेत्र, आदरणीय डॉ. श्री अनिल कुमार धीमान सूचना वैज्ञानिक हरिद्वार, आदरणीय डॉ. श्री मंजुल धीमान प्रवक्ता रुड़की, आदरणीय डॉ. श्री नरेश कुमार जालन्धर/अजमेर को "धीमान विभूषण" से विभूषित किये गए।
"धीमान शिरोमणि" आदरणीय श्री प्रवीण कुमार धीमान प्रमुख समाज सेवी, भामाशाह, और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी है। श्रीविश्वकर्मा समाज कल्याण समिति (पंजी०) की स्थापना में प्रमुख भूमिका में रहे। तत्कालीन अध्यक्ष आदरणीय श्री सुंदरलाल धीमान जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इन्होंने ही एक एम्बुलेंस समाज को समर्पित कराई और खतौली में विश्वकर्मा मंदिर बनाने की नींव ही नही डाली अपितु रात दिन एक करके उसे सम्पूर्ण भी कराया। और आज विश्वकर्मा मन्दिर खतौली अपनी भव्यता के कारण देश के प्रमुख मंदिरों में स्थान रखता है। आज विश्वकर्मा मन्दिर और श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति खतौली धीमान शिरोमणि श्री प्रवीण कुमार धीमान जी के निर्देशन में और अच्छे और सफल ककरी करने में सक्षम होगी। धन्यवाद
-रिपोर्ट केदारनाथ धीमान