गोपालकृष्ण माकड बने अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा तमिलनाडु के प्रदेशाध्यक्ष.
पाली @ घेवरचन्द आर्य
आखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेशसभा तमिलनाडु के रविवार को हुए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव महासभा दिल्ली से आये पर्यवेक्षक विधासागर और ईश्वरसिह की देखरेख हुए जिसमे पाली जिले के भाण्डाई निवासी गोपालकृष्ण पुत्र हरिराम माकड़ को सर्व सहमति से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
अवसर पर तमिल महासभा के मुरुगन सेवलम, तमिलनाडु प्रदेश सभा के पूर्व अध्यक्ष चोखाराम माकड़, देवाराम देपडा, श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई के अध्यक्ष सम्पतलाल बरड़वा , प्रवक्ता हीरालाल जोहड़, सदस्य कन्हैयालाल माकड़ ओमप्रकाश लदोया ओमप्रकाश आसलिया, रूपाराम जांगिड़, प्रमोद जांगिड़, कैलाश गेपाल, ओमप्रकाश गुमडी पूड़ी, राजू छड़िया, बालूराम, गौतम जोहड़, हेमन्त गगोरिया , जेसाराम, मांगीलाल लाल, विक्रम ,महेंद्र बुढल सहित बहूत से समाज बंधु उपस्थित रहे.
श्री गोपालकृष्ण माकड के तमिलनाडू प्रदेशाध्यक्ष बनने का समाचार मिलते ही सम्पूर्ण मारवाड और गौडवाड़ क्षैत्र के समाज बंधुओं मे खुशी और हर्ष की लहर फैल गई.
अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड, श्री जांगिड समाज गोडवाड जवाली अध्यक्ष चम्पालाल लूंजा, श्री जांगिड समाज पाली अध्यक्ष चम्पालाल नागल, श्री जांगिड समाज रोहट अध्यक्ष पोलाराम रालडियां, महासभा पूर्व राष्ट्रीय प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने खुशी जाहिर करते हूए अपने संदेश मे कहां की श्री माकड के सफल नैतृत्व मे तमिलनाडु और दक्षिण भारत मे सामाजिक कुरितियों के निवारणार्थ और समाज सुधार हेतु धरातल पर महासभा का व्यापक कार्यक्रम होगा. उम्मीद है आपके नेतृत्व मे महासभा की सदस्य सख्या समाज के हर घर तक पहुचेगी.
पं घेवरचन्द आर्य
प्रचार मंत्री महासभा पाली जिला