जांगिड समाज का जोधपुर सम्भाग स्तरीय प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन जवाली मे सम्पन्न
Shree vishwakarma jangid samaj sewa samiti
श्री विश्वकर्मा जांगिड समाज सेवा समिति, और नवयुवक मण्डल जवाली के सयुंक्त तत्वाधान मे जांगिड समाज का सभाग स्तरीय प्रथम नवयुवक युवती परिचय सम्मेलन बुधवार 28 दिसम्बर december को सुबह 11 बजे दिनेश कुमार सारग जोइन्ट कमिशनर कस्टम दिल्ली एवं राजस्थान फिल्म अभिनेता राज जांगिड एवं जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड के मुख्य अतिथ्य मे भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष चम्पा लाल लूंँजा ने की.
समिति अध्यक्ष चम्पालाल लूँजा ने बताया की नवाचार के रूप मे प्रथम बार आयोजित कार्यक्रम मे 170 युवक तथा युवतियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया. सभी प्रतिभागीयो ने मंच पर आकर अपना अपना परिचय दिया जो न पहुंचे उन्होने आन लाईन प्रोजेक्ट के माध्यम अपना परिचय दिया गया.
इसके बाद प्रतिभागियों को एक दुसरे को समझने एवं आपसी विचार विमर्श के लिए दो घंटे का समय दिया. इसमे जिन युवक युवतियों ने अपनी सगाई तय की उनको समिति की और से सम्मानित कर चांदी की अंगुठी एवं अन्य उपहार दिये गये.
इस अवसर पर दिनेश सारग ने जवाली समाज द्वारा आयोजित इस कार्य की सराहना करते हुए सम्पूर्ण समाज को प्रेरणा लेने का आव्हान किया. जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज कल सम्बन्ध स्थापित करने मे अभिभावकों को कठिनाई होती है इस अभिनव पहल से समाज मे जागृति आयेगी जिससे दहेज प्रथा एवं अन आवश्यक खर्चो पर रोक लगेगी. श्री विश्वकर्मा मंदिर वागुदा अध्यक्ष देवराज, जेतारण अध्यक्ष जगदीश जांगिड, आदि ने भी सम्बोधित किया. इससे पूर्व कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का समिति की और से साफा बधवाकर माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेट कर बहुमान किया. शान्ति पाठ के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. मंच संचालन रामदयाल किजा ने किया.
इस कार्य क्रम को सफल बनाने मे अमर चन्द बुडल, मोतीलाल दायमा, ओम प्रकाश बरडवा, महेश दायमा, अशोक लाडवा, नरेश गोठडीवाल, भरत कुमार सांड, श्रवण कुमार सांड, गुलाब लूँजा, सोहनलाल बुढल, छगनलाल वाणेचा, विक्रम वाणेचा सहित समस्त कार्यकारी का रहा. समिति अध्यक्ष चम्पा लाल लूँजा ने इस भव्य कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों और सहयोग करने वाले सभी समाज बधुओ का आभार व्यक्त किया.