"काव्य विभूषण" सम्मानों का आगाज,
"विश्वकर्मा वैदिक" देगी लेखकों को यह सम्मान
गोपाल शर्मा धीमान "काव्य विभूषण" से हुए सम्मानित
जसपुर। "पण्डित गोपाल शर्मा धीमान को एक कार्यक्रम में दिनांक 3 जनवरी 2023 को विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका ने काव्य विभूषण सम्मान" से सम्मानित किया। भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय पंजी०) के जसपुर कार्यक्रम में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदर लाल धीमान तथा विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के प्रधान संपादक केदारनाथ धीमान ने श्री गोपाल शर्मा धीमान निवासी बिजनौर (उत्तरप्रदेश) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो "विश्वकर्मा वैदिक" पत्रिका )(v Vishwakarma Vaidik) अपने सम्मानित लेखकों को "काव्य विभूषण सम्मान" से सम्मानित कर रही है। पत्रिका को सुचारू रूप से चलाने में लेखकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में पत्रिका में योगदान देने वाले सभी लेखकों/कवियों को विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
एडवोकेट श्री विनय हटवाल(सम्पादक धीमान परिवार दर्शन, मेरठ) को "काव्य विभूषण सम्मान" से सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदरलाल धीमान और राष्ट्रीय संरक्षक डॉ श्री अनिल कुमार धीमान