गोल्ड मेडल जीतकर भूमि पांचाल ने हरियाणा का किया नाम रोशन
बल्लभगढ सेक्टर 62 फरीदाबाद मैं शक्ति ताइक्वांडो एंड डांस अकादमी मैं बड़े हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है।*
क्युकी गाँव रीबड जिला पलवल कि बेटी भूमि रखरानियां ने बंगलुरु मैं आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता मैं 52 किलोग्राम भार वर्ग गोल्ड मेडल लेने के बाद भूमि रखरानियां का एशियन गेम्स प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है!
यह प्रतियोगिता गत 27 जनवरी से 29 जनवरी के बीच बेंगलुरु मैं संपन्न हुई थी!
भूमि रखरानियां पलवल जिला गाँव रीबड की रहने वाली है जो हाल फिलहाल सेक्टर 62 बल्लभगढ मैं रहती हैं! इनके पिता राजेश रखरानियां हरियाणा पुलिस फरीदाबाद मैं एएसआई के पद पर कार्यरत हैं और भूमि रखरानियां की माता जी सेक्टर 62 मैं शक्ति ताइक्वांडो एंड डांस अकादमी चलाती हैं, और भूमि रखरानियां की कोच भी है!
और फिलहाल शशिबाला श्रीं चैतन्य टेक्नो पब्लिक स्कूल सेक्टर 89 मैं स्पोर्ट्स टीचर कार्यरत है !
भूमि रखरानियां ने खेल की प्रतिभा अपनी माता शशि रखरानियां (कोच) से सीखी है ।पिछले दो साल से भूमि रखरानियां केरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में परीक्षण ले रही है। जो भूमि रखरानियां का सिलेक्शन 2020 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया केरल मैं हुआ था, तथा ओपन नैशनल स्तर पर कई पदक प्राप्त कर चुकी हैं ।
गाँव रीबड जिला पलवल और शक्ति ताइक्वांडो एंड डांस अकादमी बल्लभगढ सेक्टर 62 फरीदाबाद मैं खुशी का माहौल बना हुआ है और कोच शशिबाला और पिता एएसआई राजेश रखरानियां और परिवार मैं हर्ष का माहौल बना हुआ है!
विश्वकर्मा वैदिक परिवार की ओर से बेटी को और उनके माता पिता को इस कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं
हरियाणा की ओर से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीत कर अपने राज्य हरियाणा का नाम रोशन किया है, पलवल जिले की हथीन तहसील के रीबर गाँव की रहने वाली हैं जिसके पिता श्री राजेश पांचाल जी है भरोसा दिलाया की जल्दी ही भूमि olympic मे भी गोल्ड मेडल जीत कर अपने देश का नाम रोशन करेगी। -एक्टर दिवाकर विश्वकर्मा