यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन के अंतर्गत कराई जा रही है जो कि २७ मार्च 2023 को केरल के एलएनसीपीई तिरुवनंतपुरम में आयोजित हुई ।
रेखा खाती इसे पूर्व में भी कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी है.हाल मै आयोजित राष्ट्रीय थ्रोइंग चैंपियनशिप में भी रेखा खाती ने उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल जीता था।
36वें राष्ट्रीय खेल 2022 में भी प्रदेश को रजत पदक दिलवा चुकी है।वार्तमान में रेखा सिंह एनएस एनआईएस पटियाला में इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रही है।रेखा सिंह मूल रूप से खटीमा तिगरी उधम सिंह नगर की निवासी है.और वर्तमान में रेखा खाती खेल कोटे के तहत भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं।
हाल ही में रेखा को उत्तराखंड खेल निदेशालय तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था जिसमें उनको चार लाख पचास हजार रूपए का चैक दिया गया यह पुरस्कार उन्हें 36 वे राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीतने पर दिया गया .वह राज्य की पहली महिला हैमर थरोवर है.जिन्होंने 2022 राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक जीता।
रेखा सिंह के कोच गोविंद सिंह खाती (एन आई एस )का कहना है कि अब हमारा अगला टारगेट ऐसियन गेम्स रहेगा उसके लिए अच्छी तैयारी चल रही है।
रेखा खाती ने उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी के.जे.एस कलसी तथा जिला उधम सिंह नगर
एथलेटिक्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है इस अवसर पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है परिवार में माताजी मनोरमा देवी पिताजी राजेन्द्र सिंह खाती भाई परविन्दर खाती तथा पूरे टिगरी गांव में खुशी का माहौल है।