उज्जैन में विश्वकर्मा समाज का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न
दिनांक 20-4-23को उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में "ॐ परब्रसह्म ज्योति पीठ न्यास" के तत्वावधान में होने वाले आगामी 18 जून से 23 जून 2023 तक 108 कुंडीय विराट विश्वकर्मा,महामृत्युंजय, माँ त्रिपुरा महायज्ञ एवं राष्ट्रीय सनातन साधु सन्त सम्मेलन होने जा रहा है उक्त कार्यक्रम को भव्यता देने के लिये न्यास के अधिकारियों द्वारा झालरिया मठ उज्जैन में "प्रांतीय विश्वकर्मा समाज सेवक सम्मान समारोह" का आयोजन किया
जिसमें न्यास के संस्थापक पीठाधीश्वर राष्ट्रीय सन्त जगदीश गुरु महाराज, मुख्य अथिति 1600 सो वर्ष पूर्व से तमिलनाडु में स्थापित अखिल भारतीय विश्वकर्मा मठ के गादी पति स्वामी सन्त श्री बुद्धानन्द सरस्वती जी महाराज , महन्त छोटे महाराज मथुरा, अंतरराष्ट्रीय सन्त परमानन्द जी उज्जैन, आचार्य लक्षमण शास्त्री गुजरात, आचार्य सन्दीप जी इंदौर, प्रसिद्ध आचार्य खजांची जी खरगोन, कार्यक्रम के सयोजक हेमराज भाई पांचाल इंदौर, यज्ञ सवरक्ष किशोरीलाल जी मेवाड़ा इंदौर,राष्ट्रीय सचिव उमेश जी पांचाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जी मेवाड़ा इंदौर, इंदौर सम्भाग अध्यक्ष रमेश जी सोलंकी इंदौर, कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष जगदीश जी पांचाल उज्जैन, उज्जैन सम्भाग अध्यक्ष सोहन जी पांचाल, इंदौर जिला अध्यक्ष जगदीश जी पांचाल इंदौर, उज्जैन जिला अध्यक्ष अनिल जी पांचाल, जिला युवा मंच अध्यक्ष हेमंत जी पांचाल, आगर जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गासंकर जी पांचाल, रतलाम जिला अध्यक्ष राधेस्याम जी पांचाल, उज्जैन पांचाल समाज अध्यक्ष रमेश जी पांचाल, युवा मंच अध्यक्ष विशाल जी पांचाल, प्रचारमंत्री रमेश नेता जी इंदौर एवं समस्त मध्यप्रदेश से सम्मानीय विश्वकर्मा समाज सेवक, सेविका पधारे सभी का सम्मान किया गया था महायज्ञ में बैठने वाले यज्ञ के मुख्य यजमानों का सपत्निक सम्मान किया गया ।
अंत मे सभी ने आगामी जून माह में होने वाले सन्त सम्मेलन, 108 कुंडीय महायज्ञ को भव्यता के साथ हजारो विश्वकर्मा बन्धुओ को कार्यक्रम के साथ जोड़ने का संकल्प लिया,
अंत में न्यास के राष्ट्रीय सचिव उमेश जी पांचाल द्वारा कार्यक्रम में पधारे समाज सेवको का आभार व्यक्त किया ।