हीरालाल चित्रकार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
। रुक्मणी रामजी कन्वेंशन हाल, चैन्नई, मे इंटरनेशनल रिकागनाइजेस्ड वर्ल्ड रिकर्ड एवम नतालिया इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा 1 मई को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जोधपुर के विश्व रिकॉर्ड धारक व गोल्ड मेडलिस्ट हीरालाल चित्रकार को उनकी आर्ट्स व सोशल कार्य से प्रभावित होकर इनको लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मोमेंटो मेडल और बेच,देकर सम्मानित कीया गया कार्यक्रम के आयोजक डा. राजेश खन्ना द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान 2023 से सम्मानित किया, डा. राजेश खन्ना व डाॅ. कविता खन्ना ने कहा कि हीरालाल चित्रकार का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है,
जोधपुर के विश्व विख्यात चित्रकार हीरालाल उपलब्धियाँ
लेक्टर्न पीस एंड ह्यूमन राइट्स एकेडमी, की ओर से बहुत सम्मान के साथ शांति की शुभकामनाएं।
इस अकादमी के संचालन बोर्ड/न्यासियों की ओर से प्राधिकरण द्वारा और इसके संकाय की सिफारिश पर, मूल्यांकन, मानवता के प्रति समर्पण और ईश्वर की चीजों के बाद, अकादमी एतद्द्वारा हीरालाल चित्रकार इंडिया को डॉक्टर की मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करती है। शांति शिक्षा में दर्शनशास्त्र (पीएचडी)।
इससे संबंधित सभी सम्मानों, अधिकारों और विशेषाधिकारों के साथ, यह प्रमाण पत्र अकादमी की मुहर और उसके अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ प्रदान किया गया है।
एवम थियोफनी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (पूर्व में थियोफनी यूनिवर्सिटी टीयू), यूनिवर्सिटी से भी डॉक्टरेट की उपाधि
और हीरालाल चित्रकार की प्रोफाईल एंटरप्राइज़ संस्करण 2022, दुबई के लिए चुनी गई है, मेसर्स द किंग ऑफ़ आर्ट ग्रुप के श्री हीरालाल चित्रकार (एडमिन) को “फाइन आर्टिस्ट ऑफ़ द ईयर”
हीरालाल चित्रकार को आर्ट एंड कल्चर और समाज सेवा के लिए थॉर्नगैलिसिटु रॉयल थियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट नाइजीरिया टेकम से संबद्ध, यूएसए 93 अरुओसाघे स्ट्रीट, ऑप। फिलिंग स्टेशन टेक्सटाइल मिल रोड, बेनिन सिटी, एदो स्टेट, नाइजीरिया। ने डॉक्टरेट ऑफ आर्ट्स एंड कल्चर (ऑनोरिस कौसा) का सम्मान डॉक्टरेट का पुरस्कार। देकर सम्मानित किया और
हीरालाल चित्रकर को समाज की उन्नति के लिए मानविकी, उत्पादक वकालत और परोपकारी कार्यों में उनकी असाधारण उपलब्धि की मान्यता में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (मानविकी) (मानद कोसा) की प्रतिष्ठित मानद उपाधि इस मानदेय प्रमाण पत्र को इस दिन उन्हें प्रदान किया जाता है। 26 अगस्त, 2022 को सम्मानित किया गया
इसी के साथ हम आपको हीरालाल चित्रकार भदरेचा की जीवनी के बारे मे बताएंगे
जोधपुर राजस्थान हिन्दू ग्रामीण परिवार मे जन्मे हीरालाल भदरेचा, पिता स्व. श्री जीवाराम जी भदरेचा,
समाज व भारत का नाम रोशन करने वाले चित्रकार,
आपको इनकी कारीगरी से रूबरू करवाना चाहता है , काष्ठ उत्कीर्ण के जादूगर एवं चित्रकार , हीरालाल भदरेचा , जॉगिङ समाज मे जन्मे , प्रताप नगर जोधपुर के रहने वाले हीरालाल भदरेचा को बालअवस्था से कुछ करने का जुनून था , जैसे जैसे उम्र बढ़ती गई वैसे अपनी अलग - अलग कारीगरी मे हाथ आजमाते गए , इन्होने अनगिनत लकड़ी के नमूने अपनी कल्पनाओं से बनाए की सात समुंदर पार भी बेशकीमती श्रेणी मे पहचाने जाने लगे विश्वभर मे हस्तशिल्प कारीगरी के मानचित्र में जोधपुर का नाम दर्ज करवाने की पारंपरिक कला को बारीकी से उकेरने वाले हीरालाल भदरेचा का नाम सबसे पहले लिया जाता है जैसी भी कला हो उसके पीछे हाथ धोकर पङ जाते , जब तक उस फील्ड मे स्पेस्लिस्ट न हो जाते , आज हीरालाल भदरेचा को ( हीरालाल चित्रकार ) के नाम से पूरा विश्व जानता है , आज हीरालाल चित्रकार किसीके मोहताज नही है , हीरालाल चित्रकार आज तक लकड़ी में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति , भगवान गणेश की मूर्तियां , बोटल के अन्दर मंदिर का मॉडल , और लकड़ी की मात्र पोना एम . एम . की कुर्सी बना चुके हैं , जिसे देखने के लिए लेंस का सहारा लेना पड़ता है , राई के दाने पे वर्ल्डकप का चित्र , घोड़े की पूंछ के बाल पे सीनहरी जेसे कईं चित्र बना चुके हैं , हाल ही में राई के दाने पर कोरोना वायरस का चित्रण भी बानाया है , हीरालाल चित्रकार की कारीगरी को देखते हुए सन् 2017 मे विश्वकर्मा समाज संस्थान चोहटन बाङमेर द्वारा इन्हे सममित भी किया गया एवम् सन् 2007,8 मै राज्य स्तरीय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सम्मानित किया , इन्हें कईं अवार्ड्स से सम्मानित भी किया जा चुका है इतना ही नहीं ये मिनिएचर्स का काम भी बैखूबी जानते हैं जेसे ऑयल पेंटिंग वाटर कलर पेंटिंग , पोर्टेट ग्लास पेंटिंग , गोल्ड एम्बोज पेंटिंग , फेब्रिक पेंटिंग , क्लोथ पेंटिंग , वॉल पेंटिंग , थ्री डी पेंटिंग आदि हीरालाल का मानना है कि पैसा कमाना आसान है पर नाम कमाना बहुत कठिन है, इसलिए हीरालाल ने कभी पैसों की तरफ अपना रुख नही मोङा,सिर्फ और सिर्फ अपनी आर्ट और समाज सेवा और बच्चों को निस्वार्थ आर्ट के गुर सिखाने के लिए अपना जीवन लगा दिया,
और आज हीरालाल चित्रकार का नाम देश विदेशों मे छाने लगा ,
इतना ही नहीं हीरालाल को यूएसए से कईं इंटरनेशनल अवार्ड्स व गोल्ड मेडल्स भी मिल चुके हैं जैसे कि
प्रोफेसर हीरालाल चित्रकर एक संस्थापक, स्वर्ण पदक विजेता, कई विश्व रिकॉर्ड धारक, सामाजिक कार्यकर्ता और विश्व स्तरीय कलाकार हैं।
उन्होंने मानवता की अपनी पैंतीस वर्षों की सेवा में कईं पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
वह 25 बार के विश्व रिकॉर्ड धारक, सामाजिक पुरस्कार और यूएसए के स्वर्ण पदक विजेता और विश्व स्तरीय राजदूत हैं।
व्हाइट हाउस वाशिंगटन राष्ट्रपति परामर्श व्यापक राज्यों से सम्मान में'।
राष्ट्रपति का युवा स्वास्थ्य पुरस्कार, संयुक्त राज्य अमेरिका,
अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी और शांति स्थापना बल आयरन कमेंडेशन सर्टिफिकेट,
एक बार कॉमनवेल्थ ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट इंटरनेशनल यूनाइटेड किंगडम एसोसिएशन का प्रायोजक, क्षेत्रीय प्रचार संयुक्त वैश्विक सेवा का पुरस्कार।
इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटी हेल्थ साइंस, यूएसए अवार्ड्स,
अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी और शांति स्थापना बल एरॉन सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन,
अंतर्राष्ट्रीय पुलिस फोरम पुरस्कार पदक यूएसए,
यूनिवर्सल रिकॉर्ड फोरम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ललित कला के लिए वैश्विक पुरस्कार, युवा मंत्री का पत्र। मानव स्वास्थ्य विज्ञान के अंतर्राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,
URF ग्लोबल टॉप टैलेंट अवार्ड 2021,
वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल, कैलिफ़ोर्निया यूएसए,
यूनाइटेड नेशन ग्लोबल सर्विस यूएसए कार्टिफेट ऑफ ऑनर, गेस्ट ऑफ ऑनर यूएसए,
URF ग्लोबल टॉप टैलेंट अवार्ड,
यूनिवर्सल रिकॉर्ड्स फोरम, वैश्विक पुरस्कार,
प्रेसीडेंट यूथ फिटनेस अवार्ड्स मेडल यूएसए
गर्व से मेडल में बना, यूएसए
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पदक की मुहर,
अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक यूएसए,
सदस्य संयुक्त राष्ट्र पत्रकार यूएसए।
पॉवरअप उर निर्देश, न्यूयॉर्क यूएसए अवार्ड,
रॉयल एकेडमी ऑफ ग्लोबल पीस, कार्टिफिकेट,
मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार,
अंतर्राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अतिथि,
एशिया के सर्वश्रेष्ठ कलाकार पुरस्कार 2022,
पुरस्कार या सार्वजनिक सर्विस, भारतीय मानवाधिकार परिषद, राज्य अध्यक्ष,
राष्ट्रीय शांति पुरस्कार,
सुभाष चंद्र बोस वीरता पुरस्कार,
स्वामी विवेकानंद पुरस्कार,
गीता गौरव पुरस्कार,
वैश्विक उत्कृष्टता पुरस्कार,
भारतीय समाज सेवा रत्न, 2021
राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2022
इंडियन आइकन अवार्ड 2022
स्वामी विवेकानंद चेंजमेकर अवार्ड,
भारतीय कला रत्न,
कला मणि ग्लोबल अवार्ड,
साहित्य गौरव सम्मान 2022
Samrhya Exilenc पुरस्कार 2022
प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड,
अंतर्राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2021
भारत माता अभिनंदन सम्मान 202
नवसर्जन कल्ला प्रीविन अवार्ड 2021
भारत गणराज्य, ब्यूरो चीफ, पुलिस पब्लिक प्रेस, आजीवन सदस्य संयुक्त राष्ट्र कल्याण और फाउंडेशन, डॉक्टरेट मानद उपाधि।
लाइफ टाइम अचीवमेंट, चैन्नई,
इन्टरनेशनल डायरेक्टर ऑफ मीडिया,
कला और संस्कृति के सिद्धांत,
TLWPLIPSM वॉयस प्रेसीडेंट,
द किंगऑफआर्ट्सग्रुप, व्यवस्थापक,
रॉयल डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और वर्ल्ड पीपल फोरम TWPF में डॉक्टरेट और प्रोफेसर की उपाधि प्राप्त की। BTYA@ राजनीतिक प्रतिभा संस्थान।
वह दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपनी कला साझा करता है।
द माइंड एरिना एकेडमी की ओर से, सेलिब्रिटी टीवी और मैग्नेटिक एंटरप्रेन्योर इंक ने प्रो. हीरालाल चित्रकार भद्रेचा को सभी के लिए शिक्षा, शांति और एकता को बढ़ावा देने में उनकी सेवा के लिए द माइंड गुरु ग्रेट पर्सनैलिटी अवार्ड 2021 से सम्मानित किया है।इतना ही नहीं अनेक देश विदेशों से भी सम्मान मिल चुका है श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सेवा समिति से भी सम्मानित हो चुके हैं