आध्यात्मिक यात्रा श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी की
लखनऊ/अयोध्या।
दिनांक 29 मई 2023 भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा( रजि )भारत के पदाधिकारी गण आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर हरिद्वार से निकले हरिद्वार से खतौली होते हुए बिजनौर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखनऊ से पहुंचकर अयोध्या पहुंचे, भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के समस्त पदाधिकारियों की ओर से 6 प्रतिनिधि मंडल भगवान श्री रामचंद्र जी के रामलला के दर्शन करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद पवित्र भूमि अयोध्या स्थित श्रीभगवान विश्वकर्मा जी के दर्शन किए।
प्राचीन भगवान विश्वकर्मा जी का मंदिर करीब १४0 वर्ष पुराना मन्दिर अपनी भव्यता को आज भी अपनी सुंदरता के लिए समाहित किये हुए हैं भगवान विश्वकर्मा ,भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में स्थित है ।
आज हमें अयोध्या स्थित प्राचीन भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में आरती में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। हम आरती में सम्मिलित होकर धन्य हो गए। भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में पंडित बालकृष्ण विश्वकर्मा जी बस्ती और मंदिर में पुरोहित बाबाजी द्वारा आतिथ्य सत्कार किया । इस यात्रा में भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुंदरलाल धीमान जी योगी बाबा विश्वकर्मा शंकराचार्य मोनी नाथ जी भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा (पंजी०) के संस्थापक केदारनाथ जी महासभा के श्री भीष्मधीमान जी महासभा के संगठन मंत्री श्री गोपाल जी बिजनौर, श्री नितिन धीमान जी सीतापुर, साथ में रहे।
इसी बीच लखनऊ स्थित माननीय श्री राजकुमार विश्वकर्मा जी पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा का प्रतिनिधिमंडल मिला जिस पर सामाजिक चर्चा भी हुई और उन्हें प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र तथा विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका की प्रति देकर उनको सम्मानित किया इसी के साथ ही योगी विश्वकर्मा शंकराचार्य जी ने विश्व धर्म शास्त्र भी भेंट किया ।
शाहजहांपुर में एडीजीसी श्री नरेश पांचाल आदरणीय श्री संतराम विश्वकर्मा जी से तथा गौरव धीमान दीवान जी और उनके साथियों से शिष्टाचार भेंट हुई गौरव धीमान जी ने उनकाआतिथ्त्य सत्कार से भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी गदगद हो गए।