विश्वकर्मा एकीकरण अभियान का मनाया गया २१ वां स्थापना दिवस समारोह
विश्वकर्मा एकीकरण अभियान का २१ वां स्थापना दिवस समारोह आज विवेकानंद पब्लिक लाइब्रेरी के नीचे सभागार में मनाया गया,
जे एन विश्वकर्मा अभियान प्रमुख सेवानिवृत आईएएस
जिसमें अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख सेवा निव्रत्त आईएएस अधिकारी मा जे एन विश्वकर्मा ने कहा कि समाज को संख्या बल के अनुरूप सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए ही विभिन्न संगठनों में विखरे विश्वकर्मा समाज को एकीकरण कर राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय करना है। लोकतंत्र में संख्या बल का महत्व है, विश्वकर्मा समाज एक एक कर वोट डाल आता है संगठित होकर अपनी आवाज नहीं उठाता जिस दिन विश्वकर्मा समाज संगठन के नीचे खड़े होकर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करेगा उस दिन सत्ता में बैठे राजनीतिक दलों के लोगों के कानों पर जूं रेंगने लगेगी और विश्वकर्मा समाज को उसका हक मिलना शुरू हो जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जगन्नाथ शर्मा ने की संचालन प्रदेश प्रभारी नरेश पाञ्चाल ने किया। समारोह को सफल बनाने में संत कुमार विश्वकर्मा, संदीप कुमार शर्मा, डा सुधीर शर्मा, लोकेश शर्मा, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील शर्मा अभय शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस कार्यक्रम में सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, कवि प्रदीप वैरागी, कवि विवेक आस्तिक, कवि रामौतार शर्मा इंदू को सम्मानित किया गया।
-नरेश पाञ्चाल