राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप की यूपी टीम में देवरिया के कुशल विश्वकर्मा का हुआ चयन
लखनऊ। पुणे में तीन सितंबर से शुरू हो रही तीसरी राष्ट्रीय फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में चयनित यूपी की टीम में देवरिया के कुशल विश्वकर्मा को भी स्थान मिला है। कुशल विश्वकर्मा देवरिया के न्यू कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष विश्वकर्मा के पुत्र हैं। इस चैंपियनशिप में यूपी का 31 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 29 खिलाड़ी, एक कोच एवं मैनेजर शामिल हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को आयोजित एक समारोह में राज्य टीम के सदस्यों को किट वितरण किया गया। टीम गुरुवार को पुणे के लिए रवाना होगी।
यूपी फिन स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय चैमियनशिप में उत्तर प्रदेश पा प्रदर्शन बढ़िया रहा है। पिछली चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के तैराकों ने चार स्वर्ण, नौ रजत और चार कांस्य पदक जीते थे। इस बार पदकों की संख्या अधिक होने की उम्मीद है। इस मौके पर स्विमिंग कोच सतीश यादव, विनय बोस, एथलीट हरीश पाल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
यूपी की पूरी टीम-
धीरेंद्र यादव, मार्कण्डेय यादव, राहुल, अमन प्रजापति, अनुराग, आयुष चौहान, सूर्याश सिंह, नितेश, कुशल विश्वकर्मा, अंगद प्रसाद, वैभव वर्मा, आकाश मदेशिया, पूनम, दीपिका चौहान, आंचल चौहान, अंकिता चौहान, अंजनी कन्नौजिया, नंदनी निषाद, श्रजा सिंह, दीपक साहनी, राजू साहनी, शिवजी वर्मा, किशन बिंद, गायत्री, अविधा पंडित, जोगेंद्र प्रसाद और विनय बोस। साभारबहन-भाई के अटूट रिश्ते, निश्चल प्रेम के प्रतीक, सनातन संस्कृति के सुंदर पर्व रक्षाबंधन की, श्रावण पूर्णिमा की समस्त सनातनियों को विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका की ओर से हार्दिक शुभ मंगलकामनाएं
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइए!
अनमोल है बहन सदा स्नेह लुटाइए!!