लखनऊ में मनाया गया विश्वकर्मा एकीकरण अभियान का 21वां अभियान दिवस
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अभियान प्रमुख जे0एन0 विश्वकर्मा ने कहा कि आज से बीस वर्ष पूर्व यह अभियान प्रारंभ हुआ था। आज 21वां अभियान दिवस है इस कालखंड में हम भले ही अपने आपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त न कर पाए हों लेकिन देश व प्रदेश के राजनैतिक दलों को यह सोंचने के लिए विवश अवश्य कर दिया है कि अब विश्वकर्मा समाज को ज्यादा दिनों तक उपेक्षित नहीं रखा जा सकता। इसी का परिणाम है कि सरकार में बैठे सत्ता दल ने विधान परिषद में विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि के रूप में वाराणसी के भाजपा नेता हंसराज विश्वकर्मा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया। आनेवाले दिनों में और भी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
लखनऊ में मनाया गया विश्वकर्मा एकीकरण अभियान दिवस
अभियान को अपने लक्ष्य के लिए निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सभी स्वयं सेवकों से अपना-अपना शुल्क समय पर अदा करने की अपील की ताकि अभियान को निरंतर चलाया जा सके। इस अवसर पर केंद्रीय संचालक इं0 रामनरेश शर्मा ने विश्वकर्मा एकीकरण अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस कार्यक्रम में विपिन सुतार, भरत जाधव, बाल गोविन्द, रेणुका पांचाल, वी0के0 विश्वकर्मा, विक्रांत विश्वकर्मा, शंकर प्रताप विश्वकर्मा, अमर बहादुर विश्वकर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, इं0 राकेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, कुन्दन शर्मा, श्याम नरायन, राम सुमिरन शर्मा, प्रेम नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, काशी प्रसाद विश्वकर्मा, नंदू शर्मा, अहिबरन सिंह, महवीर प्रसाद विश्वकर्मा, सत्येंद्र अग्निहोत्री, बलराम शर्मा, श्रीराम शर्मा नेता जी, जगन्नाथ शर्मा, डॉ0 सुधीर शर्मा, संत कुमार विश्वकर्मा, रामकृष्ण शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजेश शर्मा, डा0 राजेश विश्वकर्मा व भुआल विश्वकर्मा राज्य विधि अघिकारी उच्च न्यायालय इलाहाबाद, मंजू विश्वकर्मा, अरुणा शर्मा, छवि श्याम शर्मा सहित अनेकों स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
लखनऊ में मनाया गया विश्वकर्मा एकीकरण अभियान दिवस
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रभारी नरेश पांचाल ने किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश से आये मनोज नंदकिशोर पांचाल व मुख्य अतिथि श्री दलवी को शाल पहना कर सम्मानित किया गया। चूंकि इसी दिन अभियान प्रमुख जे0एन0 विश्वकर्मा का जन्म दिवस भी था, इस सुअवसर पर देश-प्रदेश भर से आये विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के स्वयंसेवकों व पदाधिकारियों ने अभियान प्रमुख के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं भी अर्पित कीं।
एकीकरण का अच्छा प्रयास
जवाब देंहटाएं