पत्रिका विमोचन एंव प्रतिभा अलंकरण समारोह
विश्वकर्मा जनकल्याण समिति (रजि0) के तत्वधान में 10 सितम्बर 2023 को पत्रिका विमोचन एंव प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन आई० एम० ए० भवन में किया गया ।
समिति की और से आयोजित पत्रिका विमोचन व प्रतिभा अलंकरण समारोह का शुभारम्भ जगतगुरु विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मोनी नाथ जी महाराज मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री प्रेमचन्द धीमान, रूडकी एंव श्री सुन्दरलाल धीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय धीमान ब्राहमण महासभा द्वारा दीप जलाकर व भगवान विश्वकर्मा जी को माला पहनाकर किया गया । इसके उपरान्त सरस्वती वन्दना व भगवान विश्वकर्मा जी की आरती उतारी गयी ।
कार्यक्रम में पधारे महापौर डॉ अजय कुमार सिहं, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक मुकेश चौधरी पूर्व मन्त्री संजय गर्ग श्री राकेश जैन (महानगर अध्यक्ष भाजपा), श्री सत्यार्थ प्रकाश (महानगर अध्यक्ष भाजयूमो), पार्षद श्री कपिल धीमान श्री अनिल कुमार प्रधानाचार्य महाराज सिंह कालेज, डा0 विनोद कुमार जे वी जैन कॉलेज, श्री गंगेश्वर प्रसाद समाजसेवी,
श्री मुन्नालाल धीमान, श्री अशोक शर्मा (रि० उपखण्ड अधिकारी), श्री प्रकाश चन्द धीमान, नरेश धीमान, (व्यापारी सुरक्षा फोरम) डॉ० ज्ञानेन्द्र धीमान, श्री विजेन्द्र धीमान, श्री श्यामलाल धीमान श्री रविदत्त धीमान (रि0 जिला विद्यालय निरीक्षक) का स्वागत समिति के सभी पदाधिकारीयो द्वारा प्रतीक चिहन देकर किया उसके उपरान्त कक्षा नरसरी से डिग्री होल्डर पार्थ शर्मा, रोहन शर्मा, आध्या शर्मा, केशव धीमान, अनन्या, प्रियाशी शर्मा, रिधि शर्मा, राघव शर्मा, आदित्य धीमान, अवनी धीमान, शैर्या, हर्षित धीमान, परिधि धीमान कृष्णा, अभीनव धीमान, रूद्राक्ष एंव आरव आदि को प्रतीक चिन्ह देकर अलंकृत किया तथा समाज की गौरवशाली पत्रिका "शिल्प प्रकाश' 'का विमोचन किया गया
मुख्य अतिथि श्री सुन्दर लाल धीमान जी ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों को उच्च और आधुनिक शिक्षा दिलाने का काम करें ताकि समाज के बच्चे भविष्य में देश और समाज की सेवा करें। विशिष्ट अतिथि श्री गगेशवर प्रसाद जीने कहा कि शिक्षा के बिना समाज सफलता हासिल नही कर सकता है सभी को मिलकर देश हित में कार्यकर अपने समाज का नाम रोशन करना चाहिए ।
जगतगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मोनी नाथ जी महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी को दूनिया का पहला इजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान विश्वकर्मा जी ने ही देवताओं के लिये अस्त्रो व शस्त्रो भवनो और मन्दिरो का निर्माण किया था तथा सृष्टि की रचना में भगवान ब्रहमा की सहायता की थी । मान्यता यह है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना किये बिना कोई भी तकनीकी कार्य शुरू नही किया जाता है ।
समिति संस्थापक ब्रहमदत्त शर्मा जी ने कहा कि आज समाज के युवाओं को समाज सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की आवश्यता है तभी विश्वकर्मा समाज तरक्की कर सकता है। कार्यक्रम संचालन श्री अरूण धीमान द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में समिति सरक्षक डा० एस० सी० धीमान, ब्रहमदत्त शर्मा, राजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, ब्रजभुषण धीमान, रमेश सोहल, ब्रजमोहन धीमान, सुशील धीमान, निशाकान्त देव, शशीकान्त धीमान, सतीश धीमान, सत्यप्रकाश धीमान, राजेश कुमार, विनोद धीमान, योगेश कुमार, करण धीमान, अमित धीमान, विनोद शर्मा, मदन धीमान, नन्द किशोर शर्मा, अवनीश नाथ धीमान, नेपाल धीमान, सजींव धीमान, अशोक धीमान रवि धीमान, विजय शर्मा, प्रतीक धीमान, ललित शर्मा, सन्दीप धीमान, अशोक धीमान देहरादून राजेन्द्र कुमार सीडकी, रामकुमार धीमान आदि उपस्थिति रहें ।
श्री विश्वकर्मा जनकल्याण समिति (रजि0)
मुकेश कुमार