जयपुर रत्न से सम्मानित हुए मशहूर कवि धीरज सुथार
जयपुर-प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में जयपुर रत्न सम्मान समारोह के सीजन 4 का आयोजन किया गया जिसमें युवा कवि धीरज सुथार को जयपुर रत्न से सम्मानित किया गया यह सम्मान उनको साहित्य,लेखन, युवा वक्ता और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में दिए जा रहें योगदान को देखते हुए दिया गया
धीरज को अब तक साहित्य,वक्ता और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार मिल चुके हैं जिनमें प्रमुख है साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 15 अगस्त 2021 को उपखण्ड स्तर पर सम्मानित,काव्य श्री साहित्य सम्मान-लखनऊ, शब्द साधना अलंकरण ,श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान द्वारा "समाज गौरव"सम्मान, श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान, वागड़ द्वारा "विश्वकर्मा समाज गौरव" सम्मान,राजस्थान पत्रिका, डूँगरपुर,वागड विभा साहित्यिक संस्थान,भारत विकास परिषद् ,वंदेमातरम् शाखा, डूँगरपुर ओर कई साहित्यिक समूह ओर संस्थाओं द्वारा सम्मानित, शारदपुत्र उपाधि से सम्मानित- मधुशाला साहित्यक समुह द्वारा
आशुभाषण ओर वाद विवाद प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान,आशुभाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर तृतीय स्थान,कवि सम्मेलन के मंचो पर ओर सामाजिक मंचो पर काव्यपाठ,राष्ट्रीय पत्रिकाओं में अपनी रचनाओं का प्रकाशन,डिजिटल यूथ कल्चर फेस्टिवल 2020-विचार मंच में प्रथम स्थान,JK 24×7 न्यूज़ चैनल के आपणो राजस्थान कार्यक्रम में काव्यपाठ,नेहरु युवा केंद्र, डुंगरपुर द्वारा आयोजित कविता प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम,नेहरु युवा केंद्र, डुंगरपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में "युवा संवाद" में विजेता,जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 में कविता लेखन में तृतीय,ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2023 में कला रत्न की उपाधि,सुभाष चन्द्र बोस लाइफ एंड लिगेसी इन द एज ऑफ अमृतलाल भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम,विश्वकर्मा गौरव पत्रिका द्वारा समाज रत्न उपाधि से सम्मानित।
विश्वकर्मा वैदिक वेबसाइट अब 140 भाषाओं में उपलब्ध है
सभी देशवासियों को
भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
पर अनन्त शुभकामनाएं .