भगवान विश्वकर्मा हम सभी के आराध्य देव है-चंद्र बदन मिस्त्री
खतौली। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को खतौली स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप पैराडाइज बैंकट हॉल में "भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा" का तृतीय स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह (पौत्र पूर्व राष्ट्रपति श्री ज्ञानी जैल सिंह जी) मुख्य अतिथि और गुजरात से आए आदरणीय श्री चंद्र बदन मिस्त्री जी अति विशिष्ट अतिथि रहे। डिसा से आये डाकोर श्री विश्वकर्मा मन्दिर अध्यक्ष श्री चन्द्रवदन मिस्त्री जी के साथ आए उनके साथियों ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान सुधन्वा विश्वकर्मा जी के चित्रपर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित मुख्य व विशिष्ट अतिथि और राष्ट्रीयअध्यक्ष ने किया।
ततपश्चात महासभा गीत का गायन किया गया। उसके पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्रवण कुमार धीमान जी को श्रद्धांजलि दी गयी। महासभा के "द्वितीय स्थापना दिवस" 2022 से ही "महासभा" और "विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका" समाज की महान विभूतियों को "धीमान विभूषण" "धीमान शिरोमणि" "धीमान रत्न" और "धीमान खेल रत्न" से विभूषित कर रही है।
समाजसेवी वन्दनीय श्री चंद्र बदन मिस्त्री जी "धीमान शिरोमणि" उपाधि से अलंकृत
वैद्य श्री रमेश चंद्र शास्त्री जी बिजनौर "धीमान रत्न" उपाधि से अलंकृत
https://sub4unlock.io/qjUrp
वैदिक विद्वान आचार्य श्री विष्णु मित्र विद्यार्थी जी बिजनोर "धीमान विभूषण" उपाधि से अलंकृत
शिक्षाविद/साहित्यकार श्री बाबूराम विभाकर जी गाजियाबाद, तथा शिक्षाविद डॉ एम सी धीमान सहारनपुर, "धीमान विभूषण" उपाधि से अलंकृत
गोल्डमेडल जीतने वाली बेटी भावना धीमान को "धीमान खेल रत्न" की उपाधि से विभूषित
गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी महासभा और विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका द्वारा अलंकृत करने वालो में "धीमान रत्न" से अलंकृत करने वालों में वैद्य श्री रमेश चंद्र शास्त्री जी बिजनौर( आयुर्वेदाचार्य, शिक्षाविद, लेखक, समाजसेवी) को अलंकृत किया गया। गुजरात से आए महान विभूति और समाजसेवी वन्दनीय श्री चंद्र बदन मिस्त्री जी (अध्यक्ष के रूप में श्री विश्वकर्मा मन्दिर को स्वर्ण कवच में प्रतिस्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका) को "धीमान शिरोमणि" उपाधि से अलंकृत किया गया "धीमान विभूषण" उपाधि से वैदिक विद्वान आचार्य श्री विष्णु मित्र विद्यार्थी बिजनोर, शिक्षाविद/साहित्यकार श्री बाबूराम विभाकर जी गाजियाबाद, समाजसेवी शिक्षाविद डॉ एम सी धीमान सहारनपुर, तथा अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्डमेडल जीतने वाली बेटी भावना धीमान को धीमान खेल रत्न की उपाधि से विभूषित किया गया। नजीबाबाद से आये श्री हरप्रसाद शास्त्री जी को महासभा ने शाल, पगड़ी, सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीतसिंह जी (पौत्र पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी) को पगड़ी, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र शाल आदि से सम्मानित किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश का विस्तार किया गया वही पंजाब प्रदेश का विस्तार करते हुए प्रदेश महामंत्री पद शिवांगी धीमान को दिया गया।
https://sub4unlock.io/qjUrp
bhagwan vishwakarma ham sabke ardhya dev hain -chandarvadan mistri
इस अवसर पर गुजरात डाकोर श्री विश्वकर्मा मन्दिर अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा हम सभी के आराध्य देव है और हम सभी में समाज सेवा कूट कूट कर भरी होनी चाहिए। सभी के सहयोग से डाकोर में विश्वकर्मा मूर्ति और सिंघासन स्वर्ण कवच समाज को समर्पित किया। वही मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत सिंह ने कहा अब समय आगया है कि हमे सामाजिक एकजुटता दिखानी ही होगी।
पंजाब से आई महासभा की उपाध्यक्षा श्रीमती रीना धीमान ने महासभा और विश्वकर्मा वैदिक की उपलब्धियों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया, वही स्वयं द्वारा रचित बहुचर्चित पुस्तक "पथिकों की परछाइयां" का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदरलाल धीमान जी ने दूरदराज प्रदेशों से आये अतिथियों को आभार व्यक्त कर धीमान ब्राह्मणों को एकजूट होकर कार्य करने को उत्साहित किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, श्री चन्द्रवदन मिस्त्री डीसा और उनके साथी, डॉ अनिल धीमान गुरुकुल हरिद्वार, डॉ मंजुल धीमान रुड़की, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुंदरलाल धीमान सपरिवार कार्यक्रम में आये, वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उमेश धीमान जी भी सपत्नीक कार्यक्रम में पहुँचे। प्रवीणकुमार धीमान(राजा), खतौली, श्री सुरेश धीमान, श्री प्रमोद धीमान खतौली, शामली से श्री राजेन्द्र धीमान, श्री दिनेश धीमान, उपाध्यक्ष श्री पदम् प्रसाद धीमान चंडीगढ़, मध्यप्रदेश इंदौर से पण्डित उमेश शर्मा, पंजाब से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रोशन धीमान, लुधियाना से पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव धीमान, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा रीना धीमान, महामंत्री शिवांगी धीमान, हरियाणा से प्रदेश अध्यक्ष रेणु धीमान, महामंत्री कमलकांत धीमान, अमरजीत धीमान, जोगिंदर धीमान, जगमोहन धीमान, राजेन्द्र धीमान, उत्तरप्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष इं अशोक शर्मा सहारनपुर, महामंत्री एडवोकेट विनय हटवाल मेरठ, संदीप धीमान नकुड़, गाजियाबाद से श्री यशपाल धीमान, अनिल धीमान, ब्रह्दत्त धीमान, बाबूराम विभाकर, यूपी बिजनोर से संगठन मंत्री श्री गोपाल धीमान, हर प्रसाद शास्त्री नजीबाबाद, उत्तराखंड से संस्थापक सदस्य श्री केदारनाथ धीमान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओम कैलाश धीमान, प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण धीमान, उपाध्यक्ष श्री नाथूराम शर्मा, रामकुमार शर्मा, महेंद्र धीमान, महामंत्री श्री रवि धीमान, संरक्षक श्री मामचंद धीमान, जिलाध्यक्ष इं सुशील शर्मा, सचिव इं ऋषिपाल धीमान, सदस्य आदेश धीमान, श्रवण कुमार धीमान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चन्द्रवदन मिस्त्री जी और संचालन राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र धीमान ने किया।