विश्वकर्मा धीमान समाज का अलंकरण समारोह सम्पन्न
रुड़की (roorkee) विश्वकर्मा धीमान समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह हरमिलाप धर्मशाला साकेत रुड़की में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत जैल सिंह जी भूतपूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह जी के पौत्र हैं
और रुड़की (roorkee) कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप सूर्यवंशी अध्यक्ष मास्टर सुनील धीमान जी मंच का संचालन बृजपाल धीमान जी विशिष्ट अतिथियों में रुड़की नगर विधायक माननीय प्रदीप बत्रा जी भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र धीमान जी रवि दत्त शर्मा जी सेवानिवृत्ति बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर के एल डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य डॉक्टर मंजुल धीमान, सोनू धीमान जिला उपाध्यक्ष श्री नरेश प्रधान जी अनिल धीमान ADGC, सुरेश धीमान जी संजय धीमान उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत मीडिया प्रभारी]
भेल विश्वकर्मा सभा के अध्यक्ष महोदय ( श्री धर्मपाल धीमान जी), संरक्षक महोदय ( श्री अशोक धीमान जी),संरक्षक महोदय (श्री बाबूराम धीमान जी) और कार्यकारिणी सदस्य (श्री सुनील धीमान जी) कार्यक्रम में उपस्थित रहे 154 बच्चों को मेडल प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट, स्नातक ,परास्नातक, खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त किए हुए बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया, मंगलोर लक्सर भगवानपुर ज्वालापुर देहरादून रुड़की से सम्मानित अभिभावकों में पुरुष महिला सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया सभी अतिथियो ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आगे भी इस कार्यक्रम को करने की प्रेरणा दी आयोजित टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया अतिथि जी ने अपने मुख से बच्चों के उन्नति साहस परिश्रम को बढ़ावा देते हुए एक नारा भी दिया
vishwakarma dhiman samaj ka alankaran samaroh
भगवान विश्वकर्मा की जय हो ,शासन में हमारी भी भागीदारी हो। नगर विधायक प्रदीप बत्रा जी ने विश्वकर्मा धर्मशाला पुरानी तहसील के पुनः निर्माण के लिए प्रथम तल को बनाने की घोषणा की बच्चों को आशीर्वाद दिया सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों की शिक्षा चरित्रवान संयम मेहनत संस्कारित होने का आशीर्वाद दिया आज के बच्चे, कल के देश के भविष्य हैं। इस सफल कार्यक्रम की पूरे समाज की एकता सफलता की बधाई शुभकामनाएं आगे भी ऐसे कार्य कम होते रहे धन्यवाद