दलितोद्धारक स्वामी श्रद्धानंद का 97 वा बलिदान दिवस पर प्रेरणा सभा कर मनाया
पाली रविवार 24 दिसम्बर ।
आर्य समाज एवं उसकी युवा शाखा आर्य वीर दल पाली द्वारा महर्षि दयानन्द के अनन्य शिष्य, दलितोद्धारक, महान राष्ट्रभक्त, शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी, अमर बलिदानी स्वामी श्रद्धानंद का 97 वा बलिदान दिवस बाँगड स्टेडियम पाली के बाक्सिग एरिना पर आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य, आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य एवं वरिष्ठ रिटायर्ड वैज्ञानिक हरिशकुमार शर्मा की अध्यक्षता में प्रेरणा सभा कर मनाया गया।
प्रेरणा सभा को सम्बोधित करते हुए आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार ने कहा की राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए अपने सीने मे गोली खाकर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले, शुद्धि आन्दोलन के जनक, स्वदेशी वैदिक शिक्षा के प्रचारक गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय की स्थापना कर भारतीय सांस्कृति एवं धर्म रक्षार्थ अपना जीवन आहुत करने वाले स्वामी श्रद्धानंद के जीवन से आर्यवीरो को प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए। आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य ने कहा कि स्वामी दयानन्द के प्रवचनों के प्रभाव से साधारण नास्तिक मुंशीराम स्वामी श्रद्धानन्द बन गए। श्रद्धानंद ने देश की आज़ादी के लिये गुरुकुल के माध्यम से युवाओं मे स्वदेश भक्ति जागृत कर अंग्रेजों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला। यही कारण है कि देश की आजादी में 80 प्रतिशत आर्य समाजियों का योगदान था।
उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा ने स्वामी श्रद्धानंद को सच्चा देश भक्त व नारी सम्मान दिलाने वाला बताया। वरिष्ठ आर्य वीर भँवर गौरी ने स्वामी श्रद्धानन्द के दलितों एवं पिछड़े समाज के उत्थान के लिये किये गए आंदोलन के बारे मे जानकारी दी। सचिव हनुमान आर्य ने स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर वीर रस का भजन सुनाया। राष्ट्रीय मुक्केबाज़ व प्रशिक्षक दिलीप गहलोत तथा ज़िला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष वासुदेव आर्य ने आर्य वीर वीरांगनाओं को स्वामी श्रद्धानन्द के चरित्र का अनुसरण करने का आवाहन किया।
आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इससे पूर्व जिला बाक्सिग एसोशिएशन अध्यक्ष वासूदेव शर्मा प्रशिक्षक दिलीप गहलोत तथा संघ पदाधिकारियों द्वारा आर्य समाज एवं आर्य वीर दल पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम मे आर्य वीर दल वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर हंस, कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत, शाखा नायक भरत आर्य, वीरांगना छवि आर्या, रमेश सिसोदिया, विजय सिंह, देवेन्द्र, गिरधर सिंह, मोनिका, सुमन व बाक्सिग संघ के पदाधिकारी और सभी सदस्य मौजूद रहे।
घेवरचन्द आर्य
प्रचार मंत्री-आर्य समाज पाली
हमारी नई वीडियो देखने के लिए यूट्यूब देखे तथा चैनल को सब्सक्राइब करे धन्यवाद