नीरज जांगिड़ को माननीय महामहिम
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि
Date 22//12/2023, गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में आयोजित पंचम दीक्षांत समारोह में माननीय महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र, विश्वविद्यालय कुलपति महोदय प्रो. केशवसिंह ठाकुर और कोटा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोढ़ानी ने नीरज जांगिड़ पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद जांगिड, निवासी - ग्राम पोस्ट ठीकरिया, तहसील सिकराय, जिला दौसा, राजस्थान को पीएचडी (डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की।
जांगिड़ को यह उपाधि (impact on irrigation on agriculture land use and cropping pattern in Jaipur district : a study") विषय पर शोध पूर्ण करने पर दी गई। जांगिड़ ने शोध कार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव व प्रो. डॉ. लक्ष्मण लाल परमार (सहायक कुल सचिव) जीजीटीयू के निर्देशन में पूर्ण किया था।
जांगिड़ ने उपाधि मिलने का श्रेय अपने माता पिता और बड़े भाई डॉ. राजकुमार जांगिड़, एडवोकेट अरविन्द जांगिड़, भाभी अंजली जांगिड़, भांजी पुजा और प्रियांशी सहित अपने भतीजे दर्शन, हेमेंद्र, छायांश सहित अपने गुरुजनों और मित्रो व सहयोगियों को दिया।
Coming Soon
latest ank vishwakarma vaidik विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका की प्रिंट कॉपी हेतु सम्पर्क करें। 9411538663