राजमिस्त्री की बेटी हेलीकॉप्टर से जाएगी सुसराल, 8 दिसंबर को पानीपत से आएगी बरात
बिना दान दहेज की इस शादी की हो रही काफी चर्चा
गंगोह-राजमिस्त्री व उसकी बेटी ने कभी सोचा भी नही था कि हेलीकॉप्टर से वह सुसराल पहुँचगी।लेकिन पूजा का यह बिना सोचा हुआ सपना पूरा 8 दिसम्बर को पूरा होगा।
गंगोह ब्लॉक के गांव बिलासपुर के राकेश पांचाल राजमिस्त्री का कार्य करता है।उसकी बेटी की शादी 8 दिसंबर को होगी।जिसमें दूल्हा पक्ष पानीपत का हैं।पिता ने बताया कि मेरी बेटी को ले जाने के लिए दूल्हा हेलीकॉप्टर लेकर आएगा। पूजा ने बताया कि मेरा सौभाग्य है,कि मेरी सुसंस्कारित लड़के से शादी हो रही हैं। जिसने दहेज के रूप में 1 रुपया लेने के बात की है। मां ममता भी फुले नही समा रही हैं।दूल्हा नीरज पांचाल ने बताया कि मैरे कई बड़े दहेज वाले रिश्ते आये लेकिन मैंने उनको स्वीकार नही किया। पूजा मेरी पसंद है इसलिए मेरे लिए दुल्हन ही दहेज हैं।इससे बड़ा दहेज दुनियां में नही है, मेरे माता-पिता की यही इच्छा रही है कि बिना दहेज की शादी करू। लड़के पक्ष ने कहा कि वह तो बारात लेकर सुबह 7:30 बजे गांव मे पहुंच जाएंगे लेकिन एक निजी कम्पनी का हेलीकॉप्टर बुक किया है जिसका समय लगभग 2:45 बजे गांव में आने का है। गांव देहात में इस शादी की खूब चर्चा हो रही हैं। नीरज पांचाल ने बताया कि हेलीकॉप्टर की परमिशन कराने में सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक कीरत सिंह व उमरपुर के सुनील पांचाल की अहम भूमिका निभाई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारी बेटी हेलीकॉप्टर में बैठकर जाएगी।पूरे गांव में खुशी का माहौल है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। स्थानीय पुलिस ने जगह का निरीक्षण हेलिपैड बनाने की तैयारी में शुरू कर दी है। साभार
जय विश्वकर्मा
साहित्यकारों के लिये शुभ संन्देश है समाज को समर्पित "विश्वकर्मा वैदिक" मासिक पत्रिका में जो भी अपनी रचना प्रकाशित करवाना चाहते है वह हमें व्हाट्सप अथवा मेल कर सकते हैं। आपकी रचना अप्रकाशित हो, धार्मिक, सामाजिक, वैदिक और शिक्षाप्रद लेखों, कविताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। रचना टाइप की हुई अथवा साफ सुंदर लिखी होनी चाहिए। धन्यवाद
व्हाट्सएप-9536538663
मेल-
vishwakarmavaidik@gmail.com
plese like this channels