जोधपुर के हीरालाल चित्रकार ने नेपाल में बढ़ाया जिले का मान
कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं यह कहावत हीरालाल चित्रकार के ऊपर एकदम सटीक बैठती है। जोधपुर राजस्थान प्रताप नागर के निवासी हीरालाल जो फाइन आर्ट मिनिएचर कला के कलाकार है। हीरालाल चित्रकार को शांति फाऊंडेशन भारत एवं नेपाल के द्वारा बौद्ध विश्वविद्यालय लुंबिनी नेपाल में अंतरराष्ट्रीय कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ. विजय कुमार शाह महाराष्ट्र भारत, अति विशिष्ट चंद्रकेश गुप्ता सामाजिक विकास मंत्री लुंबिनी नेपाल, विशिष्ट अतिथि शिवप्रसाद आनंद, शांति फाउंडेशन, गजेंद्र गुप्ता प्रोफेसर लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय नेपाल के रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदमश्री शाह ने बताया कि अब तक हम 41 देश की यात्रा कर सभी को विश्व बंधुत्व राष्ट्रभक्ति की भावना पर्यावरण, संरक्षण के लिए कार्य किया है। यह तभी संभव होगा जब हम सभी देश के लोग मिलकर कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि चंद्रकेश गुप्ता सामाजिक विकास मंत्री लुंबिनी प्रांत नेपाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से भारत नेपाल के मैत्री संबंध, संस्कृति सर्वर्धन को बढ़ावा मिलता है।
भगवान बुद्ध जी की जन्माष्टमी माया मंदिर का नेपाल भारत के लोगों को जोड़ता है। गौरतलब हो कि हीरालाल चित्रकार की कला यात्रा की उल्लेखनीय उपलब्धियों के द्वारा उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों व गोल्ड मेडल्स से सम्मानित किया जा चुका है।