अयोध्या संस्कृति महाकुंभ में लगेगी कलाकार प्रो. डाॅ. हीरालाल चित्रकार की आर्ट
जोधपुर। जाने माने कलाकार प्रो. डाॅ.हीरालाल चित्रकार को भगवान राम की धार्मिक नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ 2024 में लगने वाली भव्य राम कथा अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व देशभर में कलाकार अपने-अपने तरीके से भगवान श्री राम के प्रति अपने प्रेम व स्नेहा को अभिव्यक्त कर रहे हैं चित्रकार मूर्तिकार संगीतकार सभी का योगदान अतुलनीय है इसी संदर्भ में स्वदेश संस्था - अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ भी ऑनलाइन - अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से कलाकारों को अपने भावों को अभिव्यक्त करने ■ का मौका दे रहा है जिसमें देश के लगभग 600 - कलाकार प्रतिभाग कर चुके हैं और अयोध्या की कला संस्कृति तथा श्री राम के आदर्श उनके - जीवन तथा विभिन्न दृश्य को कैनवास पर अपने- अपने तरीके से उतर रहे हैं जोधपुर के प्रसिद्ध चित्रकार हीरालाल की बनाई गई आर्ट बोतल के अन्दर लकङी का मंदिर को भी प्रदर्शनी में स्थान मिला है सब लोग बहुत उत्साहित हैं
अयोध्या कला संस्कृति महाकुंभ फेसबुक पेज पर राम कथा कला प्रदर्शनी का अवलोकन अतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा सभी प्रतिभागी कलाकारों को ऑनलाइन सम्मान पत्र तथा इसी फेसबुक पेज पर जी आर्ट्स का लाइक कमेंट और शेयर सबसे अधिक होगा उनका टॉप की पांच कलाकृतियों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर को सुप्रीम भेंट करते हुए समर्पित किया जा सकता है और इन पांच कलाकारों को प्राण प्रतिष्ठा कला रत्न सहित विशेष पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा