जांगिड़ समाज द्वारा पाली जिले मे विश्वकर्मा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया
माघ शुक्ल त्रयोदशी माघ शुक्ल त्रयोदशी
शिल्प ज्ञान विज्ञान के प्रथम अविष्कारक जांगिड़ समाज के आराध्य देवाधिदेव भगवान विश्वकर्मा का जयन्ति उत्सव पाली जिले के श्री विश्वकर्मा मंदिर पाली, रोहट, सोजत, वायद, जवाली, सोजत मोडभट्टा, बिराटीयां सही पूरे जिले में धूम धाम से मनाया गया। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य पाली की रिपोर्ट।
विश्वकर्मा मंदिर पाली
पाली शहर मे श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली द्वारा वीर दुर्गादास नगर स्थित समाज भवन में जयन्ती उत्सव मनाया गया। जयंती के दिन सुबह प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर प्यारा चौक और वीर दुर्गादास नगर स्थित मंदिरों में हरिगोपाल सोनी, चंपालाल सुथार, और हरिराम सुथार द्वारा यज्ञ किया गया। मंदिर के शिखर पर घीसूलाल एवं ढलाराम लिंक्ड द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ एवं समिति अध्यक्ष चम्पालाल नांगल के नेतृत्व में विश्वकर्मा जी के जीवन से सम्बंधित आकर्षक झांकियां के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जो विश्वकर्मा मंदिर वीर दुर्गादास नगर से प्रारंभ होकर सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सराफा बाजार, रूई कटला, प्यारा चौक होते हुए वापस वीर दुर्गादास मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में आधी महिलाएं और बालिकाएं कलश लेकर चल रही थी, जबकि आधी महिलाओं ने कलश प्रथा को अनुचित समझकर नारी शक्ति के प्रतिक जयघोष करते हूए चल रही थी। शोभायात्रा का जगह-जगह फूलों आइसक्रीम और जल व्यवस्था से स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।
यहां मुख्य अतिथि महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, खेड़ापा रामद्वारा के महंत सुरजनदास महाराज, सभापति रेखा भाटी, राकेश भाटी और महावीरसिंह सुकरलाई का समाज की और से बहुमान किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, भामाशाहो और शोभायात्रा में भाग लेने वाले कलाकारों को पुरस्कृत देकर सम्मान किया गया।
मंच संचालन एंकर रामदयाल किंजा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनाराम सायल, राजेन्द्र जोपिग, गणेश किंजा, मंत्री जबरमल जोपिग, शेषाराम पाखरवड़, अमरचंद शर्मा, ऋषिराज त्रिपाठी, अशोक किंजा, लक्ष्मीनारायण कुलरिया, दीपक जालुंडिया, रूपेश जोपिग, प्रवीण बेगड सहित नवयुवक मंडल का सहयोग रहा।
विश्वकर्मा मंदिर रोहट
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति रोहट द्वारा कस्बे में गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा का जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया जयंती की पूर्व संध्या में विश्वकर्मा मंदिर मे महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ एवं परामर्शदाता एवं तहसीलदार नारायणलाल रालड़ीयां दानासणी की अध्यक्षता में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें रोहट चोटीला लालकी बाण्डाई सहित आस पास के भजन गायको ने भजनों की प्रस्तुतिया दी। पाली से आये महासभा पदाधिकारियों का माल्यार्पण और शाफा पहनाकर बहुमान किया गया।
अगले दिन गुरुवार सुबह मंदिर में हवन के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जो रोहट कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए जांगिड़ समाज छात्रावास पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित हुई।
संरक्षक अमराराम रालडियां, परामर्शदाता भंवरलाल माकड, हनुमान राम गुगरीयां, किशनलाल गुगरीयां,एवं अध्यक्ष पोलाराम रालडियां की अध्यक्षता मे आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और भामाशाहो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज के आम चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए।
रोहट में हूए जयन्ती कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनाराम बरड़वा, कोषाध्यक्ष मांगीलाल भदरेचा, महामंत्री मुण्डाराम भदरेचा, सचिव घनश्याम साण्ड, व्यवस्थापक रमेशकुमार खरनालिया रोहट, सोहनलाल कुलरिया, हुकमाराम जैपाल, भंवरलाल कुंतड़, बाबुलाल साण्ड, ढलाराम आसदेव रुपाराम छड़िया का सहयोग रहा।
माघ शुक्ल त्रयोदशी माघ शुक्ल त्रयोदशी
श्री विश्वकर्मा मंदिर सोजत
जांगिड़ समाज श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रबंधन समिति ट्रस्ट सोजत द्वारा विश्वकर्मा जयंती उत्सव संत भरतानन्द गिरी जी महाराज मानपुरा भाखरी की शुभ निश्रा मे धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, प्रदेश प्रतिनिधि गणेश किंजा, राजेन्द्र जोपिग, जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य की उपस्थिति रहे। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ द्वारा मंदिर कलश पर ध्वजा चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। अतिथियों का ट्रस्ट अध्यक्ष नारायण लाल पिडवा और समाज बंधुओ द्वारा माल्यार्पण एवं शाफा बंधवाकर सम्मान किया गया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, भामाशाहो और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इससे पूर्व रात्रि जागरण एवं प्रातः मगला आरती के बाद भगवान की शोभायात्रा निकाली जो मंदिर से शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर आकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई । सोजत कार्यक्रम में कैलाश पिडवा, रमेश किंजा सहित ट्रस्टियों और नवयुवक मण्डल का सहयोग रहा, मंच संचालन अविनाश जांगिड़ ने किया।
श्री विश्वकर्मा मंदिर वायद
श्री विश्वकर्मा जागिड़ विकास सेवा समिति वायद, तहसील-रोहट, जिला-पाली द्वारा आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जयंती उत्सव उमंग से मनाया गया। जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक शाम भगवान विश्वकर्मा के नाम भजन संध्या अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, प्रदेश प्रतिनिधि गणेश किंजा, पुनाराम सायल, राजेन्द्र जोपिग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। जिसमे वायद, जेतपुर, गिरोलियां सहित आस पास के भजन कलाकारों ने भोर चार बजे तक भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बनाया। संचालन शंकर भाई सायल बीजा ने किया। विश्वकर्मा विकास सेवा समिति संरक्षक चतरीगराम बूढल, अध्यक्ष चेनाराम लुन्जा, उपाध्यक्ष चुन्नीलाल जोपींग द्वारा महासभा पदाधिकारियों का माल्यार्पण और शाफा बंधवाकर बहुमान किया गया।
अगले दिन माघ मास के पक्ष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर हवन किया गया। सचिव मोहनलाल जांपिंग, कोषाध्यक्ष अशोक लिकड़, व्यवस्थापक आशाराम सायल, मंत्री हड़मान छड़ीया, भंवरलाल सायल
के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर पुनः मंदिर में आकर धर्म सभा में परिवर्तित हुई। यहां वार्षिक आम सभा हुई जिसमें समाज के छात्र छात्राओं और भामाशाहो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। पश्चात समाज एकता के लिए सहभोज का आयोजन हुआ।
वायद मे हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में हीराराम दायमा, नारायणलाल कुलरिया, ताराराम जाड़ोलिया, छगनलाल चवला, भुराराम चवला, चुन्नीलाल रालड़ीया, शंकरलाल बरड़वा,कानाराम चवला,जेठाराम भंबोरिया, अचलाराम कुलरिया, नारायणलाल सायल, मसराराम लाडवा, चम्पालाल बरड़वा, शेषारामछड़ीया, मोहनलाल बरड़वा,
पुनमराम इन्द्राणिया, लक्ष्मणराम छड़ीया सहित कई समाज बंधुओ का सहयोग रहा।
माघ शुक्ल त्रयोदशी vishwakarma vaidik
vishwakarma vaidik
घेवरचन्द आर्य
जिला प्रचार मंत्री