उधोगपति भंवरलाल गुगरीयां विश्वकर्मा सेवारत्न सम्मान से सम्मानित
घेवरचन्द आर्य पाली। पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन तहसील के दुदोड़ गांव निवासी अंगिरा वंशज आधुनिक शिल्पी (उधोगपति), समाज सेवक, जांगिड़ समाज बेंगलूर के पूर्व अध्यक्ष एवं श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली के संरक्षक दानवीर भंवरलाल गुगरियां को कर्नाटक विश्वकर्मा सेवा समिति बैंगलोर द्वारा निस्वार्थ समाज सेवा के लिए 'विश्वकर्मा सेवारत्न' सम्मान दिया गया।
बताया जाता है कि यह अवार्ड अयोध्या मे भगवान रामलला की मूर्ति का निर्माण करने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज के हाथों से दिया गया। इस अवसर पर कर्नाटक विश्वकर्मा सेवा समिति बैंगलोर के पदाधिकारी और जांगिड़ समाज के सैकड़ों गणमान्य जन उपस्थित थे।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, एवं श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति जिला पाली के अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला सहित जिले और प्रवासी जांगिड़ समाज के लोगों एवं ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुगरीयां को बधाई संदेश प्रेषित कर कर्नाटक जांगिड़ समाज सेवा समिति बैंगलोर का आभार व्यक्त किया