अंगिरा वंशज घेवरचन्द आर्य आईमा [AIMA] के पाली जिला अध्यक्ष हुए निर्वाचित
आल इंडिया मिडिया एसोशिएशन (AIMA) के 17 मार्च 24 को हुए आनलाईन चुनाव के परिणाम घोषित किये गये। जिसमें महर्षि दयानंद जी महाराज और वैदिकधर्म के प्रति श्रद्धावान, जांगिड़ ब्राह्मण समाज के सक्रिय कार्यकर्ता वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार दिव्यांग घेवरचन्द आर्य पाली जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
आईमा (AIMA) फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय से जारी चुनाव परिणाम के अनुसार घेवरचन्द आर्य सुखदेव सिंह राठौड़ को हराकर विजय हुए। देश के सभी जिला अध्यक्षों के पहली बार एक साथ चुनाव हुए। जिसमें 70 हजार आईमा मिडिया रिपोर्टरों ने भाग लिया।
पाली जिले का मतदान 63 प्रतिशत रहा। कुल 371 मतदाताओं में से 234 ने मतदान किया। जिसमें घेवरचन्द आर्य को 161, सुखदेव सिंह को 36, राजूदास को 22, युसुफ खान को 12 जबकि महेंद्र, आसिफ अली और मुकेश पुरी को एक एक मत मिला। इस प्रकार घेवरचन्द आर्य को 125 मतो से जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।
ज्ञातव्य रहे की श्री आर्य वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार है। जो विश्वकर्मा वैदिक हरिद्वार, जांगिड़ ब्राह्मण दिल्ली, दैनिक खबर चक्र, सवेरा राजस्थान जोधपुर, दैनिक मरूनाद पाली, दिव्यांग जगत, विश्वकर्मा पुत्र जयपुर, पब्लिक विडियो न्यूज़, पब्लिक न्यूज़, मीडियम, क्यूरा और आईमा आदि सोशल मीडिया साइट्स और प्रिंट मीडिया पर समाज हित में निरन्तर लिखते रहते हैं।
पत्रकारिता के अलावा आप अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय प्रचार मंत्री रहे हैं।वर्तमान में आप अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला, आर्य समाज पाली, आर्य वीर दल पाली के प्रचार मंत्री पद पर रहकर इन संस्थाओं का कुशलता से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। साथ ही दिव्यांग सेवा समिति पाली एवं आर्य समाज हाउसिंग बोर्ड पाली के मंत्री पद का भी दायित्व निभा रहे हैं। श्री आर्य की गूगल आई डी "घेवरचन्द आर्य पाली" के नाम से है।
आप सभी से निवेदन है विश्वकर्मा_वैदिक के यू_ट्यूब_चैनेल को सब्सक्राइब_करदीजिये ओर नोटिफिकेशन बेल आइकॉन ऑन करले जिससे आपके पास नई वीडियो की जानकारी मिलती रहे। 👇