.
वैदिक संसार के प्रकाशक, वरिष्ठ समाज सेवक पं. सुखदेव जी शर्मा को जांगिड गौरव पुरस्कार से किया गया सम्मानित
-घेवरचन्द आर्य पाली
इन्दौर मध्यप्रदेश से प्रकाशित सुविख्यात मासिक पत्रिका वैदिक संसार के प्रकाशक, महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्यार्थी आवास आश्रम, बड़वानी (म. प्र.) के संस्थापक व संचालक, दिल्ली महासभा के मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी, पं. सुखदेव जी शर्मा को विश्वकर्मा जयन्ती 22 फरवरी 2024 पर आयोजित जांगिड ब्राह्मण समाज समिति ट्रस्ट (रजि.) गांधीधाम (कच्छ) गुजरात के 49 वे वार्षिकोत्सव पर स्व. भगवानदत्त जी जांगिड की स्मृति में 21 वॉ " जांगिड गौरव पुरस्कार "
प्रदान किया गया।
सुखदेव जी शर्मा को यह सम्मान उनके द्वारा विगत 13 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर सफलतापूर्वक प्रकाशित पत्रिका वैदिक संसार के प्रकाशन, आर्ष साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं समाज उत्थान हेतु दी गई प्रशंसनीय सेवाओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रदान किया गया। पं. सुखदेव जी शर्मा को जांगिड गौरव पुरस्कार से सम्मानित करने पर पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जी जांगिड, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली के संरक्षक भंवरलाल जी गुगरीया, अध्यक्ष भंवरलाल जी आसदेव, प्रचार मन्त्री घेवरचन्द आर्य, आर्यवीर दल अध्यक्ष दिलीप जी परिहार, सचिव हनुमान जी जांगिड, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द जी जांगिड ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पं सुखदेव जी शर्मा को बधाई प्रेषित की है।
जांगिड समाज समिति ट्रस्ट गांधीधाम के प्रचार मन्त्री नरोत्तम जी जांगिड ने बताया कि जांगिड ब्राह्मण समाज के नवनिर्मित विशाल भवन में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के गुजरात राज्य के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जांगिड की अध्यक्षता एवं पंडित सुखदेव जी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भव्य आयोजन के प्रारम्भ में संसार का श्रेष्ठतम कर्म देवयज्ञ पण्डित नीरज जी शास्त्री के ब्रह्मत्व में किया जाकर ध्वजारोहण व वैदिक राष्ट्रीय प्रार्थना का गान किये जाने के पश्चात् आयोजन के गणमान्यजनों को मंचासिन करवाया गया।
मंचस्थ महानुभावों का साफा व फूलमाला पहनाकर आत्मीय अभिनन्दन किया गया। बालिका संध्या आर्या ने ओजस्वी वाणी में संस्कृति और प्राचीन गौरवमय परम्पराओं को जीवन में धारण करने के साथ भावी पीढ़ी के निर्माण का आह्वान किया। सम्मान पत्र का वाचन विशिष्ट अतिथि आर्य समाज गांधीधाम के प्रधान एवं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य वाचोनिधि जी आर्य ने किया।
आयोजन अध्यक्ष मोहन जी, विशिष्ठ अतिथि वाचोनिधि जी व DMO. IRMS डॉ. रमेशकुमार जी जांगिड (Indian Railway), विशेष अतिथि कच्छ जिलाध्यक्ष श्री विजयराज जी जांगिड, जिला उपाध्यक्ष कानाराम एच. जांगिड जी, कच्छ के पूर्व जिलाध्यक्ष खेमचन्द जी जांगिड, समाज समिति परामर्शदाता वरिष्ठ सदस्य सर्वश्री इन्द्राराम जी, दुर्गाराम जी, रामेश्वरलाल जी, गोमाराम जी, चन्द्रप्रकाश जी, नारायण जी समाज समिति अध्यक्ष गुरुदत्त जी जांगिड एवं आयोजन में उपस्थित अनेक वरिष्ठ समाज बन्धुओं के करकमलों से पं सुखदेव जी शर्मा को साफा पहनाकर, फूलमाला, शाल के द्वारा आत्मीय अभिनन्दन करते हुए सम्मान पत्र व " जांगिड गौरव पुरस्कार " प्रतिक चिह्न प्रदान किया गया। संचालन गुरुदत्त जी व मोहन जी जांगिड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
समिति अध्यक्ष गुरूदत्त बी. शर्मा जी ने बताया कि आयोजन में सर्वश्री दुर्गाराम जी, रामेश्वरलाल जी, गोमाराम जी, चन्द्रप्रकाश जी, जिला अध्यक्ष विजयराज जी, जिला उपाध्यक्ष कानाराम एच. जांगिड जी, पूर्व जिलाध्यक्ष खेमचन्द जी, कोषाध्यक्ष कानाराम एस. जांगिड जी, उपाध्यक्ष नाथूलाल जी, संगठन मन्त्री कैलाश जी, सूजाराम जी, सन्दीप जी, विश्वम्भर दयाल जी शर्मा, मन्त्री हरिराम आर. शर्मा जी, सह-कोषाध्यक्ष रामजीलाल जी, ट्रस्टीगण-नाथूलाल जी, हस्तीमल जी, चन्दन जी, राजेन्द्र जी, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष जबराराम जी, घेवरचन्द जी, ओमप्रकाश जी, अशोक जी का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। महाप्रसादी के विशेष लाभार्थी दिल्ली महासभा के पूर्व प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति, भामाशाह उपाधि से अलंकृत स्व. नेमीचन्द जी जांगिड के सुपुत्र रौनक शर्मा रहे।आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष गुरुदत्त जी ने किया