चित्रकार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा
प्रो.डाॅ.हीरालाल चित्रकार, द किंग ऑफ आर्ट्स ग्रुप, फाउंडर के अध्यक्ष जोधपुर राजस्थान की आर्ट व सोशल वर्क से प्रभावित होकर नटनालया इंटरनॅशनल के संस्थापक डॉ. राजेश खन्ना की तरफ से मानद डॉक्टरेट अवॉर्ड् से सम्मानित किया गया,
हमने नटनालय इंटरनेशनल के संस्थापक (राजेश खन्ना) का जन्मदिन मनाया। इस समारोह में डॉक्टरेट और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिए। इस समारोह में कई अंतरराष्ट्रीय और राज्य के लोग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यह 19 मार्च को चेन्नई रुक्मणी रामजी कन्वेंशनल हॉल मुगलिवक्कम में आयोजित किया गया था। समारोह में 14 सदस्यों को डॉक्टरेट पुरस्कार और 16 सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विश्व रिकॉर्ड से लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला। उपस्थिती चीफ गेस्ट मेंबर डॉ. इंटरनॅशनल मेंबर्स ऑल मेंबर्स नेम ,डाॅ. वाघेश्वरी नटनालय इंटरनॅशनल, डॉ. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सीताराम गुरुकुल राष्ट्रीय हिंदू मंदिर महासंघ, डॉ. इरफान डॉक्टर राधाकृष्ण, डॉ. श्रीनिवास, डॉ.एचडी हंडे, डॉ. के चक्रवर्ती, हसीब खान, सिंधाई वासन कवी यांना के चंद्रशेखर डॉ. दक्षिण भारत के टेलिव्हिजन निर्माण के गोल्ड मेडलिस्ट लेखक व निर्देशक अध्यक्ष फिल्म निर्देशक फिल्म निर्माता डॉ.के राजेश बाबू, डाॅ. करी कॉलर अभिनेता और निर्देशक डॉ. एस एम हिंदालिया अध्यक्ष तामिळ काँग्रेस कमिटी अऔर डॉ. अर्चना मेडेवार प्रेसिडेंट महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ने इंटरनॅशनल अवॉर्ड युनियन ऑफ इंटरनॅशनल मेंबर शिप नटनालया इंटरनॅशनल डॉ.राजेश खन्ना को धन्यवाद दिया है। व डाॅ. हीरालाल चित्रकार को सभी ने बधाईयाँ दी,
फिलीपींस की यूनिवर्सिटी ने भी दी हीरालाल चित्रकार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी फिलीपींस के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. एलन पीच द्वारा डॉक्टर ऑफ आर्ट की उपाधि ऑनलाइन भेजकर विभूषित किया। हीरालाल चित्रकार को यह सम्मान उनके द्वारा किए जा रहे वैश्विक स्तर पर आर्ट जरिए विश्व शान्ति व भाईचारे का संदेश के लिए किया गया है चित्रकार विगत कई वर्षों से नेशनल एवं इंटरनेशनल, मानवता एवं मानवाधिकार के साथ सामाजिक
कार्य कर रहे हैं उनको उनके कार्यों को देखते हुए अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है और प्रिक्सटन चर्च एवम यूनिवर्सिटी के द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किया गया है एवं चित्रकार को देश विदेश से अनेक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। हीरालाल चित्रकार द किंग ऑफ आर्ट्स ग्रुप के संचालक भी है ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर संगठन के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है।