वर्ल्ड चैंपियन संदीप आर्य जांगिड को राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार से सम्मानित
World Champion Sandeep Arya Jangid honored with Rashtriya Gaurav Samman Award
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को जानकी देवी ऑडिटोरियम जयपुर में राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमे देश भर की 51 हस्तियों का सम्मान किया गया हिसार के संदीप आर्य जांगिड को भी सम्मानित किया गया ये सम्मान इनके द्वारा 6 बार सूर्य नमस्कार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर व अंतिम वर्ल्ड रिकॉर्ड 36 घंटे 21 मिनट लगातार सूर्य नमस्कार करके बनाया गया 10, हज़ार से अधिक विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय पूरे भारत में सूर्य नमस्कार के व फ़िट इंडिया के मोटिवेशनल कार्यक्रम किए उनके योगदान को देखते हुए राष्ट्रीय गौरव सम्मान पुरस्कार दिया गया इससे पूर्व संदीप आर्य को कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान से नवाजा जा चुका है
साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद जांगिड जी ,जयपुर सासंद रामचरण बोहरा, समाज सेवी और उद्यमी अमराराम चुयल, फारुख आफरीदी,पद्मश्री उस्ताद अली गनी, रामानंददास जी महाराज, पार्वती जांगिड़ प्रदीप कुमार, श्रवण धामु, हनुमान भद्रेचा, आदि उपस्थित रहे।