कीर्ति शर्मा को बैस्ट अचीवमेंट के लिए विश्वविद्यालय ने किया सम्मानित
सहारनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य इंजीनियर विजेश कुमार शर्मा की प्रतिभावान पुत्री कीर्ति शर्मा को उत्तराखण्ड के ग्राफिक ऐरा ग्रुप इन्स्टीटयूशन्स के चेयरमैन डॉ.कमल घनशाला द्वारा इन्स्टीटयूशन्स की ओर से आउट स्टैण्डिग प्लेसमेंट के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिसके अंतर्गत कीर्ति शर्मा को प्रमाण पत्र के साथ ही 50 हजार रूपये की धनराशि भी प्रदान की गयी है। कीर्ति शर्मा की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक संगठनांे से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है।
गौरतलब है कि महानगर की गिल कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी मे विशेष आमंत्रित सदस्य इंजी. विजेश कुमार शर्मा की पुत्री कीर्ति शर्मा ने वर्ष 2018 में सोफिया सीनियर गर्ल्स सेकेण्डरी स्कूल से हाई स्कूल में 92 प्रतिशत व इंटर मीडिएट में 94 प्रतिशत अंक हासिल करने के पश्चात देहरादून स्थित ग्राफिक ऐरा ग्रुप इन्स्टीटयूशन्स में बीटेक में एडमिशन लिया था। बीटेक करने के दौरान कीर्ति शर्मा ने लगातार कई उपलब्धियां हासिल की। इसी के चलते देहरादून स्थित विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष समारोह में ग्राफिक ऐरा ग्रुप इन्स्टीटयूशन्स के चेयरमैन डॉ.कमल घनशाला ने आउट स्टैण्डिग प्लेसमेंट के तहत अचीवमंेट अवार्ड के रूप में कीर्ति शर्मा को 50 हजार रूपये व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चेयरमैन डॉ.कमल घनशाला ने कीर्ति शर्मा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कीर्ति शर्मा की इस उपलब्धि पर एक ओर जहां उनके परिजन स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक, शिक्षक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा लगातार बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। कीर्ति शर्मा की इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सपा नरेश उत्तम पटेल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुंबर, विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन चौ.तेज सिंह, पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व प्रमुख सचिव न्याय केके शर्मा, पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज मौहम्मद उस्मान आदि ने कीर्ति शर्मा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।