हरिद्वार के अमन कुमार ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी द्वारा कांस्य पदक से हुए सम्मानित
डा. अनिल कुमार धीमान (गुरुकुल सम-विश्वविद्यालय में सूचना वैज्ञानिक) के पुत्र हैं अमन कुमार
हरिद्वार, 21 मई। विद्या विहार कालोनी कनखल निवासी अमन कुमार जगदेव पुत्र डाअनिल कुमार धीमान एवं डा.यशोदा रानी को ग्राफ़िक एरा सम-विश्वविद्यालय, देहरादून में 19 मई को आयोजित दीक्षांत समारोह में सत्र 2019-2023 में बी.टेक. (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक से सम्मानित किया गया हैै। अमन कुमार ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। अमन कुमार के पिता डा.अनिल कुमार धीमान गुरुकुल सम-विश्वविद्यालय में सूचना वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं और उनके द्वारा 34 पुस्तकों और 300 से भी अधिक शोध पत्रों/लेखों का प्रकाशन किया गया है। जिसके लिए उन्हें कई पुरुस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। अमन की माता डा.यशोदा रानी द्वारा कुशल गृहणी होने के साथ-साथ स्वतंत्र पुस्तकालय विज्ञानी के तौर पर पुस्तकों व लेखों का प्रकाशन भी किया गया है। वर्तमान में अमन कुमार जगदेव ग्राफिक एरा सम- विश्वविद्यालय, देहरादून से ही एम.टेक. (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) में अध्यनरत हैं.
हमारी नई वीडियो देखने के लिए यूट्यूब देखे
तथा
चैनल को सब्सक्राइब करे धन्यवाद
Coming Soon vishwakarma vaidik patrika