अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा शतायु पार जतनोदेवी लूंजा का सम्मान
पाली शनिवार 10 अगस्त।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली द्वारा शतायु पार 101 वर्षीय अंगिरा वंशज जतनोदेवी धर्म पत्नी स्मृति शेष चुन्नीलाल लूंजा घाणेराव हाल केशव नगर के घर जाकर श्रीफल भेंटकर शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र देकर समाज की और से अभिनन्दन किया गया। सम्मान पत्र में लिखा कि आपने 101वर्ष तक योगमय और स्वस्थ्य जीवन प्राप्त कर समाज को योगमय जीवन व्यतीत कर स्वस्थ्य रहने की प्रेरणा दी। पश्चात सभी पदाधिकारियों द्वारा दादी के चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ ने कहा की समाज के बुजुर्ग हमारे लिए वंन्दनीय और प्रेरणादायक है। उनका सम्मान कर हम अपने को भाग्यशाली समझ रहे हैं। महामंत्री चम्पालाल लूंजा ने कहां की वे लोग क़िस्मत वाले होते हैं जिनके घर शतायु पार बुजुर्ग सेवा का अवसर देते हैं। कानूनी सलाहकार एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिधानियां ने कहां कि बुजुर्ग माता-पिता दादा-दादी देवता स्वरूप होते हैं। उनकी यथायोग्य सेवा करना ही पितृ यज्ञ है। और भोजन आदि से तृप्त करना ही तर्पण है। जतनोदेवी के पुत्र पुखराज लूंजा ने बताया की माताजी की दिर्घायु का रहस्य समय पर भोजन करना, चिन्ता एवं व्यसन रहित रहना मुख्य कारण है।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, महामंत्री चम्पालाल लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिधानियां, प्रदेश सभा राजस्थान प्रतिनिधि पूनाराम सायल, राजेन्द्र जोपिग, गणेश किंजा, पुखराज लूंजा, गुलाबचंद लूंजा ,गोविंद लुंजा सहित कई जने मौजूद रहे।