धीमान समाज ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
रुड़की। विश्वकर्मा धीमान समाज द्वारा में रवि छात्राओं का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने अपने विचारों में बच्चों को शिक्षा, संगठित,संस्कार स्वास्थ्य,चरित्र एवं अपने पैतृक व्यवसाय को प्राथमिकता देने पर जोर दिया
साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला में विश्वकर्मा धीमान समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 145 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड में 60% अंक से अधिक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ हरिद्वार में विश्वकर्मा समाज की गठित समितियों के अध्यक्षों को फूलमाला और पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज के बुजुर्गों जिन्होंने समाज को संगठित करने में अपना अहम योगदान दिया है उन्हें समिति की ओर से शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर अमित धीमान ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए इससे हमारे बच्चों का हौसला बढ़ता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हर परिस्थिति में आगे बढ़ा जा सकता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
शिक्षा संगठित संस्कार और चरित्र यह सब चीज व्यक्ति में होनी चाहिए तभी आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई कर आगे बढ़े और अपने माता पिता के साथ अपने समाज का नाम रोशन करें। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की आज के इस युग में शिक्षा बहुत जरूरी है और आज के छात्र आने समय मे देश का भविष्य होगें। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के क्षेत्र में हर कोई अलग-अलग अपना योगदान देगा और अपने माता-पिता और देश की सेवा करेगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ कुलदीप सूर्यवंशी व डॉक्टर बृजपाल धीमान ने कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की ओर कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मंजुल धीमान ने की। इस मोके पर विश्वकर्मा शंकराचार्य मौनी नाथ, रमेश धीमान, अविनाश चंद धीमान, रवि दत्त धीमान, डॉ अविका धीमान, नरेश धीमान, अनिल धीमान, अजय शर्मा, राकेश धीमान, बी धीमान, यशपाल धीमान, अरुण धीमान, कांत धीमान, जयदीप धीमान, श्यामलाल धीमान, सुनील धीमान, राजेश धीमान, प्रदीप धीमान, जयकुमार धीमान, अरुण आर्य, प्रवेश धीमान, आदि लोग उपस्थित रहे।