मेथी अजवाइन और काली जीरी के पाउडर का फायदा
मेथी अजवाइन और काली जीरी के पाउडर का सेवन करने से क्या फायदा होता है?
सबसे पहले जवाब दिया गया मेथी अजवायन और काली जिरी के पाउडर का सेवन करने से क्या फायदा होता है?
50 ग्राम काली जीरी 100 ग्राम अजवाइन 250 ग्राम मेथी सबको हल्का हल्का भून ले फिर कूट पीस के काँच या stainless स्टील के डिब्बे मे रख दो
नित्य सोते समय 1 छोटे चमच मे लेकर फांक ले ऊपर से 1 गिलास गुनगुना जल पी ले 100 दिनों मे कायाकल्प हो जाएगी पेट संबन्धी रोग दर्द सम्बन्धित और अन्य सभी रोग दूर हो जाएंगे
बस शक्कर ( चीनी) को कम खाए तली भुनी भुनी खाद्यान्न कम खाए
सभी रोगों की रामबाण दवा हैं शरीर पूर्ण निरोगी हो जाएगा
ये सभी पोषक तत्त्वों से भरपूर होते हैं
हड्डियों को मजबूत बनाता हैं
जिससे थकान नहीं लगती सुस्ती दूर होती है
शरीर के आन्तरिक अंगों की सफाई कर गंदगी पेशाब के रास्ते निकाल देता हैं
रक्त को शुद्ध कर रक्त संचार बेहतर बनाता हैं
जिससे त्वचा सम्बन्धित रोग कम हो कर त्वचा स्वस्थ और कांतिमय हो जाती हैं
कब्ज से हमेशा के लिए मुक्ति हो जाती हैं वजन मे कमी लाता हैं मोटापा कम करके बदन छरहरा बना देता हैं
इसके निरन्तर सेवन से डायबिटीज समाप्त हो जाती हैं
हृदय रोगों मे बेहद फायदेमन्द होता हैं हृदय की कार्य क्षमता बढ़ा देता हैं जिससे वो सुचारु रूप से कार्य करने मे सक्षम हो जाता हैं
गठिया जैसे जिद्दी रोग से मुक्ति दिलाता हैं
कफ दोष दूर कराता हैं
भूत काल मे खाई गई alopathic दवाएं के साइड इफेक्ट से मुक्ति दिलाता हैं
आँखों मे चमक और त्वचा को कांतिमय बनाता हैं
स्मरण शक्ति को बढ़ाता हैं
बालों को पोषित कर घना और चमकीला बनाता हैं
इसकी तासीर गर्म होती हैं इसलिए छोटे चमच से रात्री में सोते वक़्त गुनगुना जल से ले इसे फांक कर गुनगुना जल 1 गिलास पी ले
जीवन निरोग आनंद दायक चिन्ता रहित स्फूर्तियुक्त जीवन जीने योग्य बनेगा कम से कम 100 दिन सेवन करे
Dadima ke Gharelu Nuskhe