स्क्वे मार्शल आर्ट अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप' प्रतियोगिता में भारत की प्रतिभागी मोनिका धीमान ने जीता स्वर्ण पदक

राजेंद्र नगर रुड़की निवासी मोनिका धीमान ने 22 से 25 जनवरी नेपाल में आयोजित हुई साउथ एशियन स्क्वे मार्शल आर्ट अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया व इससे पहले नवंबर 2024, महाराष्ट्र में नेशनल चैंपियनशिप स्क्वे मार्शल आर्ट में उत्तराखंड की तरफ से प्रतिभाग कर रजत पदक प्राप्त किया और अपने राज्य देश व धीमान समाज का नाम गौरवान्वित किया।