ऐसी बाइक जो 10 रुपए में चलेगी 100 किलोमीटर
भीलवाड़ा। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं, जब कुछ कर गुजरने को मन में ठान लिया तो सबकुछ आसान हो जाता है। इसी को चरितार्थ करते हुये राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा के 18 वर्षीय चन्द्रशेखर पांचाल ने अपनी मेहनत और जुनून से बैटरी से चलने वाली एक खास बाइक तैयार की है। खास बात यह है कि यह बाइक सिर्फ 10 में चार्ज होकर यानी 1 यूनिट बिजली खर्च करने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। यह आविष्कार न केवल किफायती है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी फायदेमंद साबित हो सकता है। चन्द्रशेखर ने बाइक का नाम चीनू Chinu दिया है। चन्द्रशेखर ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 12 वॉट की 5 बैटरियां लगाई हैं, जो मिलकर एक यूनिट बिजली में चार्ज हो जाती हैं। इस बाइक में डिजिटल मीटर दिया गया है, जिससे राइडर को बैटरी की स्थिति और स्पीड की जानकारी मिलती है। खास बात यह है कि यह रिमोट से लॉक और अनलॉक भी की जा सकती है, जिससे इसकी सुरक्षा भी मजबूत हो जाती है। चन्द्रशेखर की बचपन से ही मशीनों में दिलचस्पी रही है और वे नई-नई चीजें बनाना पसंद करते हैं। उनकी इच्छा है कि इस बाइक को और बेहतर बनाया जाय और बड़े स्तर पर उत्पादन हो, ताकि आम लोग भी इसका फायदा उठा सकें। चन्द्रशेखर के अनुसार इस बाइक को तैयार करने में करीब 6 महीने का समय और 60 हजार रुपये का खर्च आया है। बताया कि वह फर्नीचर का काम करते हैं, जब समय मिलता था तो बाइक बनाने पर ध्यान देते थे।
https://www.youtube.com/@vishwakarmavaidik