जो विश्वकर्मा ब्राह्मण अन्य जातियों के सामने अपनी जाति को बताने में संकोच करते हैं शर्म करते हैं वह इस लेख को अवश्य पढ़ें-
आप सभी ने सुना होगा ब्राह्मण की हत्या करना महापाप है किसी भी परिस्थिति में ब्राह्मण की हत्या करना महापाप माना गया है अर्थात किसी को भी ब्राह्मण की हत्या नहीं करनी चाहिए यह बात कर्मकांड करने वाले कथा करने वाले गौड़ ब्राह्मणों के लिए नहीं लिखा गया है । ब्राह्मणों की हत्या नहीं करनी चाहिए यह बात सिर्फ और सिर्फ विश्वकर्मा ब्राह्मणों के लिए साहित्य में लिखा गया है।
अभी तक आप लोगों को इस लेख पर विश्वास नहीं हो रहा होगा मैं अब आप लोगों को डेमो और प्रमाणित साहित्य का प्रमाण आपके सामने रखता हूं। 👇
Demo
तकनीक अविष्कार से और वैज्ञानिक आविष्कार से सनातन धर्म की सभी जातियों का जीवन सरल बनाने के लिए परमेश्वर विश्वकर्मा ने हम विश्वकर्मा ब्राह्मणों को पृथ्वी पर प्रकट किया है अगर विश्वकर्मा ब्राह्मण हत्या कर दी जाती है तो उस ब्राह्मण के साथ उच्च तकनीक अविष्कार का अनुभव विज्ञान अविष्कार का अनुभव की भी हत्या हो जाती है इसलिए ही सनातन साहित्य में विश्वकर्मा ब्राह्मण की हत्या को महापाप माना गया है इसका कि आपको प्राश्चित करना पड़ेगा । कर्मकांड और कथा वाचको के लिए यह बात नहीं लिखी गई है क्योंकि कर्मकांड और कथावाचक यह तो पुस्तकों में पढ़कर भी किया जा सकता है किंतु तकनीक अविष्कार का अनुभव व्यक्ति के कार्य करने से आता है इसलिए ही विश्वकर्मा ब्राह्मण की हत्या करना सनातन साहित्य में महापाप बताया गया है।
सनातन साहित्य में प्रमाण 👇
लगभग सभी पुराणों में एक प्रमाण दिया गया है भगवान विश्वरूप की हत्या भगवान इंद्र देव ने की थी इस हत्या का प्रायश्चित भी भगवान इंद्र को भी करना पड़ा था।
इस लेख का उद्देश्य अपनी जाति को छिपाने वाले विश्वकर्मा ब्राह्मणों की हीन भावना को दूर करना है हीन भावना से ग्रस्त विश्वकर्मा ब्राह्मण सबके सामने गर्व से कह सके हम विश्वकर्मा ब्राह्मण है।
_✍️ यथार्थ रमेश पांचाल फरीदाबाद हरियाणा