उत्तराखंड के वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार भुलक्कड़ को उज्जैन में किया सम्मानित
: दो दिवसीय काव्य महाकुंभ में भारत के डेढ़ सौ कवियों ने लिया हिस्सा
हरिद्वार।
महाकाल की नगरी उज्जैन मध्य प्रदेश में श्री प्रकाश पटेरिया फैंस क्लब द्वारा कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में दो दिवसीय कवि कुंभ में उत्तराखंड प्रदेश के जनपद हरिद्वार के गांव नसीरपुर कला निवासी पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया महाकवि श्री प्रकाश पटेरिया के 68 में जन्मदिवस के मौके पर उत्तराखंड से मात्र पं पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ को इस काव्य महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया गया था एक दर्जन से भी अधिक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके भुलक्कड़ को उनके सामाजिक और साहित्यिक सेवा को देखते हुए कुछ दिन पहले हीबृजलोक साहित्यिक संस्था द्वारा उत्तराखंड राज्य से गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान 2025 दिया गया है कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं राणा मुनी प्रताप सिंह और अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ गीतकार
[ दिनेश प्रभात ने कहा पंडित पुष्पराज धीमान भुलक्कड़ एक ऐसी आशु कवि है जो विभिन्न प्रतिभाओं के धनी है जो सभी विधाओं से साहित्यिक सेवा कर रहे हैं